इंतजार खत्म, झारखंड के साथ बिहार, बंगाल, छत्तीसगढ़ में इस दिन दस्तक देगा मानसून

Monsoon Tracker: मौसम विभाग के मुताबिक, झारखंड में अगले 3 दिन के दौरान तापमान में 3 से 4 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट आने की संभावना है. इसके बाद अगले 2 दिन तक इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. मौसम विभाग ने कहा है कि 17 जून को राज्य के दक्षिण एवं मध्य भागों में कुछ जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है. वहीं, राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं गर्जन और तेज हवाओं के साथ वज्रपात की संभावना है.

By Mithilesh Jha | June 16, 2025 6:19 PM
an image

Monsoon Tracker: झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में 19 जून को मानसून दस्तक दे सकता है. यह जानकारी भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने दी है. मौसम केंद्र ने बताया है कि 17 जून को झारखंड के 9 जिलों (लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, रामगढ़, रांची, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम) में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.

मुंबई से आगे बढ़ा मानसून

मौसम विभाग ने कहा है कि मानसून मुंबई से आगे निकल चुका है. मानसून अब वेरावल, भावनगर, बड़ोदरा, खरगोन, अमरावती, दुर्ग, बड़गढ़, चांदबाली, सैंडहेड आईलैंड और बालूरघाट से गुजर रहा है. दक्षिणी पश्चिमी मानसून अगले 24 घंटे के दौरान गुजरात और मध्यप्रदेश के अलावा विदर्भ के बचे हुए हिस्सों और छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा के साथ-साथ झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले 2 दिन में पहुंच जायेगा.

बानो में हुई सबसे अधिक 60 मिमी बारिश

मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान सिमडेगा के बानो में सबसे अधिक 60 मिलीमीटर वर्षा हुई. इस दौरान कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 39 डिग्री सेंटीग्रेड डालटनगंज में रिकॉर्ड किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान 19.9 डिग्री सेंटीग्रेड गुमला में दर्ज किया गया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

झारखंड के तापमान में आयेगी गिरावट

मौसम विभाग के मुताबिक, झारखंड में अगले 3 दिन के दौरान तापमान में 3 से 4 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट आने की संभावना है. इसके बाद अगले 2 दिन तक इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. मौसम विभाग ने कहा है कि 17 जून को राज्य के दक्षिण एवं मध्य भागों में कुछ जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है. वहीं, राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं गर्जन और तेज हवाओं के साथ वज्रपात की संभावना है.

झारखंड में कहां-कितनी बारिश हुई

  • सिमडेगा में 60 मिलीमीटर
  • सदर चाईबाास में 33.8 मिलीमीटर
  • सिमडेगा में 29 मिलीमीटर
  • घाघरा में 19 मिलीमीटर
  • बोरियो में 17.4 मिलीमीटर
  • चंदवा में 12.4 मिलीमीटर
  • बारियातू में 11 मिलीमीटर
  • चाईबासा में 9.3 मिलीमीटर
  • खारसेमा में 8 मिलीमीटर
  • पालकोट में 6.4 मिलीमीटर
  • बोराम में 5.6 मिलीमीटर

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Weather: सिमडेगा के बानो में झूम के बरसे बदरा, झारखंड का तापमान गिरा, जानें कब आयेगा मानसून

दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ रहा बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात, झारखंड के 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

साहिबगंज के बोरियो में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन, शिकायत करने वाले को जान से मारने की धमकी

विकसित कृषि संकल्प अभियान को जन-जन तक पहुंचाए किसान मोर्चा, बोले बाबूलाल मरांडी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version