Monsoon Travel Tips: मानसून में नेतरहाट घूमने का है प्लान, तो अपने साथ रखना न भूलें ये जरूरी चीजें

Monsoon Travel Tips: मानसून में नेतरहाट की खूबसूरती निहारना बेहद खास है. इस समय चारों ओर फैली हरियाली नेतरहाट की खूबसूरती बढ़ा देती है. ऐसे में अगर आप मानसून में नेतरहाट जाने का प्लान बना रहे हैं, तो अपने साथ कुछ जरूरी सामान याद से रख लें. क्योंकि इनके बिना आपकी ट्रिप अधूरी रह जायेगी. इनमें मेडिकल किट, वाटरप्रूफ फुटवेयर, वाटरप्रूफ बैग और छाता शामिल हैं.

By Rupali Das | July 6, 2025 1:11 PM
an image

Monsoon Travel Tips: नेतरहाट, झारखंड के सबसे फेमस टूरिस्ट स्पॉट की लिस्ट में शामिल है. इसकी खूबसूरती बारिश के मौसम में और निखर जाती है. चिड़ियों की चहचहाहट के बीच सनराइज और सनसेट का ब्यूटीफुल सीन लोगों को अपनी ओर खींच लेता है. हर कोई इस खास पल का गवाह बनना चाहते हैं, अगर आप भी मानसून में नेतरहाट की मनमोहक वादियों और दृश्यों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो इन चीजों को अपने साथ रखना बिल्कुल न भूलें:

छाता (Umbrella)

मानसून में ट्रैवल का प्लान बनाते समय छाता रखना कभी न भूलें. क्योंकि यह आपको बारिश की बूंदों से भींगने से बचाने का काम करता है.नेतरहाट में भी काफी बारिश होती है. ऐसे में अगर आपके पास छाता नहीं होगा, तो आप नेतरहाट को अच्छे से एक्सप्लोर नहीं कर पायेंगे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मेडिकल किट (Medical Kit)

बारिश के मौसम में घूमने जाते वक्त मेडिकल किट अपने साथ रखना बेहद जरूरी है. बारिश में तरह-तरह की बीमारियां (सर्दी, खांसी, बुखार) लोगों को अपनी चपेट में ले लेते हैं. इनसे बचने के लिए आपके पास जरूरी दवाइयां और एंटी-बायटिक्स होना जरूरी है. इसके साथ ही नेतरहाट चारों ओर से जंगल और पहाड़ों से घिरी खूबसूरत जगह है. ऐसे में पहाड़ पर बारिश के बीच चलते वक्त आपका पैर फिसल सकता है और आपको चोट लग सकती है. इस स्थिति में आपके पास एंटीसेप्टिक क्रीम होना चाहिये.

वाटरप्रूफ फुटवेयर (WaterProof Footwear)

नेतरहाट घूमने जाते वक्त वाटरप्रूफ और कंफर्टेबल फुटवेयर रखना सबसे जरूरी है. क्योंकि बारिश में अकसर जगह-जगह पर पानी भर जाता है. ऐसे में नॉर्मल फुटवेयर गीला हो सकता है. इससे बत्तने और ट्रिप पर केयर फ्री होकर घूमने के लिए वाटरप्रूफ फुटवेयर जरूरी है. ये फुटवेयर बारिश में निकलने वाले कीड़ों से भी आपके पैरों को बचाते हैं.

इसे भी पढ़ें Shravani Mela 2025: श्रावणी मेला में सुरक्षा बढ़ाने का अलर्ट, स्पेशल ब्रांच के आईजी ने किया बड़ा खुलासा

वाटरप्रूफ बैग (WaterProof Bag)

मानसून में ट्रैवल के लिए वाटरप्रूफ बैग बेहद जरूरी माना जाता है. मानसून में जब आप नेतरहाट घूमने जाएंगे तो आपको वहां बहुत कम दुकानें दिखेंगी. ऐसे में ट्रैवल करते वक्त अगर आपके कपड़े बारिश में गीले होते हैं, तो आप किसी दुकान से कैरी वैग नहीं ले सकते. इस समय ये वाटरप्रूफ बैग आपके काम आएंगे. आप आसानी से गीले कपड़ों को इस बैग में भरकर कैरी कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand HC: कंपोजिट यूजर शुल्क मामले में हाईकोर्ट के फैसले से प्रार्थियों को बड़ी राहत, इस दिन होगी अगली सुनवाई

Hazaribagh News: हजारीबाग के इस सरकारी कार्यालय में बड़ा हादसा, बारिश के बीच ढह गयी जर्जर चहारदीवारी

Shravani Mela: कांवरियों के पैर में नहीं पड़ेंगे छाले, श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किये जा रहे ये खास इंतजाम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version