Monsoon, Weather Forecast, Jharkhand : झारखंड में सक्रिय हुआ मानसून, जानें कब तक होगी पूरे राज्य में अच्छी बारिश

Monsoon, Weather Forecast, Jharkhand : झारखंड में मानसून सक्रिय हो गया है. इस कारण राज्य के कई जिलों में जबर्दस्त बारिश हुई है. राजधानी रांची में रात 8:30 बजे तक करीब 70 मिमी बारिश हो चुकी थी. मानसून की पहली बारिश अच्छी हुई है. इससे रांची समेत खूंटी, लोहरदगा, सिमडेगा व गुमला जैसे जिलों के किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. अच्छी बारिश से किसानों को खरीफ फसलों की तैयारी का अच्छा मौका मिल गया है. आपको बता दें कि 21 जून तक पूरे राज्य में अच्छी बारिश होगी, जबकि कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है.

By Panchayatnama | June 16, 2020 11:23 AM
feature

Monsoon, Weather Forecast, Jharkhand : झारखंड में मानसून सक्रिय हो गया है. इस कारण राज्य के कई जिलों में जबर्दस्त बारिश हुई है. राजधानी रांची में रात 8:30 बजे तक करीब 70 मिमी बारिश हो चुकी थी. मानसून की पहली बारिश अच्छी हुई है. इससे रांची समेत खूंटी, लोहरदगा, सिमडेगा व गुमला जैसे जिलों के किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. अच्छी बारिश से किसानों को खरीफ फसलों की तैयारी का अच्छा मौका मिल गया है.

अच्छी बारिश से चेहरे पर खुशियां

मानसून की पहली बारिश अच्छी हुई है. इससे एक तरफ जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं खेती-बारी करने वाले किसान खासे उत्साहित हैं. खेतों में पानी जमा होने लगा है. इस कारण किसानो के चेहरे खिल उठे हैं.

Also Read: Weather Forecast LIVE Updates Today : आज इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, जानें दिल्ली, यूपी, झारखंड, बिहार समेत अन्य राज्यों का हाल
अच्छी बारिश से किसानों को मिला मौका

मानसून की पहली बारिश अच्छी होने से किसानों के चेहरे पर रौनक देखते ही बन रही है. वे इससे काफी उत्साहित हैं. अच्छी बारिश के कारण किसानों को खरीफ फसल की तैयारी का मौका मिल गया है. किसान धान बीज लगाने की तैयारी कर सकते हैं. छींटा धान लगानेवाले किसान खेत तैयार कर छींटा कर सकते हैं.

21 जून तक भारी बारिश

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में संभावना व्यक्त की है कि 21 जून तक करीब-करीब पूरे राज्य में बारिश होगी. इस दौरान झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं वज्रपात की भी आशंका है.

170 मिमी हुई बारिश

मौसम विभाग के अनुसार राजधानी रांची में एक जून से अब तक करीब 170 मिमी बारिश हो चुकी है. जमशेदपुर में भी 150 मिमी के आसपास बारिश हुई है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version