Ranchi News : संताल के रास्ते 18 जून तक मानसून करेगा प्रवेश, आज से बारिश
झारखंड के लोगों को जल्दी ही गरमी से निजात मिलनेवाली है. मानसून संताल परगना के रास्ते 16 से 18 जून के बीच झारखंड में प्रवेश कर जायेगा.
By PRABHAT GOPAL JHA | June 13, 2025 10:39 PM
रांची. झारखंड के लोगों को जल्दी ही गरमी से निजात मिलनेवाली है. मानसून संताल परगना के रास्ते 16 से 18 जून के बीच झारखंड में प्रवेश कर जायेगा. एक- दो दिन में मानसून पूरे राज्य में फैल जायेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, मानसून के 16 जून तक ओडिशा पहुंच जाने की उम्मीद है. 18 जून तक झारखंड में मानसून प्रवेश कर जायेगा. इस बार मानसून की स्थिति काफी बेहतर रहेगी. पूरे झारखंड में अच्छी बारिश हो सकती है.
16 से 18 जून तक भारी बारिश की संभावना
श्री आनंद ने बताया है कि झारखंड के कई हिस्सों में 14 जून से ही गर्जन के साथ बारिश शुरू हो जायेगी. 16 से 18 जून तक राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. तेज हवा के साथ वज्रपात भी हो सकते हैं. मौसम विभाग ने 14 जून से ही पूरे राज्य में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. मानसून के सितंबर माह तक रहने की उम्मीद है. पिछले वर्ष झारखंड में मानसून ने 21 जून को प्रवेश किया था. किसानों ने धान का बिचड़ा सहित खेत तैयार करने का कार्य शुरू कर दिया है.
लातेहार में शुक्रवार को 20 मिमी बारिश, तो मेदिनीनगर सबसे गरम रहा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।