Ranchi News : 10वीं व 12वीं का मंथली टेस्ट स्थगित, नौवीं का रिजल्ट व 11वीं की परीक्षा का है इंतजार
राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा 10वीं और 12वीं का होनेवाला मंथली टेस्ट स्थगित कर दिया गया है.
By PRABHAT GOPAL JHA | May 4, 2025 11:51 PM
रांची. राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा 10वीं और 12वीं का होनेवाला मंथली टेस्ट स्थगित कर दिया गया है. इस संबंध में झारखंड शिक्षा परियोजना ने निर्देश जारी किया है. मासिक जांच परीक्षा यानी मंथली टेस्ट पांच और छह मई को प्रस्तावित था. जांच परीक्षा क्यों स्थगित की गयी, इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गयी है. इस माह 10वीं व 12वीं मासिक जांच परीक्षा केवल मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में होगी. परीक्षा स्थगित होने के पीछे मुख्य कारण सरकारी विद्यालयों के कक्षा नौवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी नहीं होना और 11वीं की परीक्षा का नहीं होना है.
राज्य में एक अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र हुआ शुरू
बताते चलें कि राज्य में एक अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने सत्र शुरू होने के बाद कक्षा 10वीं व 12वीं की कक्षा शुरू करने का निर्देश दिया था. इसके साथ मासिक जांच परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी गयी थी. अब जबकि कक्षा नौवीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी नहीं हुआ है और 11वीं की परीक्षा ही नहीं हुई, तो कक्षा 10वीं और 12वीं की मासिक जांच परीक्षा स्थगित कर दी गयी है. कक्षा 11वीं की बोर्ड परीक्षा झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा ली जाती है. परीक्षा में शामिल होने के लिए लगभग चार लाख से अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन जमा किया है. 11वीं की बोर्ड परीक्षा 20 मई से प्रस्तावित है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने कक्षा 11वीं का मॉडल प्रश्न पत्र जारी कर दिया है, जबकि नौवीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 10 मई तक जारी होने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।