Home झारखण्ड रांची Ranchi News: राष्ट्रीयता के मूल्यों को सर्वोपरि रखना सबसे बड़ी चुनौती

Ranchi News: राष्ट्रीयता के मूल्यों को सर्वोपरि रखना सबसे बड़ी चुनौती

0
Ranchi News: राष्ट्रीयता के मूल्यों को सर्वोपरि रखना सबसे बड़ी चुनौती

रांची. अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद झारखंड प्रदेश के दो दिवसीय महासम्मेलन-2025 का शुभारंभ शनिवार को गुरुनानक स्कूल सभागार में शुरू हुआ. इसका शुभारंभ संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल वीके चतुर्वेदी व वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर चक्र एयर वाइस मार्शल एचपी सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल वीके चतुर्वेदी ने कहा कि तेजी से बदलते सामाजिक, राजनीतिक, वैश्विक व भौगोलिक परिवेश में राष्ट्रीयता के मूल्यों को सर्वोपरि रखना सबसे बड़ी चुनौती है. इसको बचाये रखने में पूर्व सैनिकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. राष्ट्र की संप्रभुता, एकता व अखंडता की रक्षा में उनके योगदान काे भूलना नहीं चाहिए. परिषद के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल अखौरी रंजन सिन्हा ने युवाओं और बच्चों के भीतर देशभक्ति के मूल्यों की स्थापना और इसे बढ़ावा देने का आह्वान किया. साथ ही सभी स्कूलों में जाकर बच्चों के बीच भारतीय सेना के शौर्य व पराक्रम की जानकारी देने काे कहा. कार्यक्रम के दौरान झारखंड के 10 जिलों से आये संगठन के पदाधिकारियों ने अपने-अपने जिले में संगठन की ओर से किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया. वहीं सैनिकों के कल्याण एवं पुनर्वास से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक संध्या के साथ हुआ. इसमें देशभक्ति के जज्बे से भरे कई रंग दिखे. महासम्मेलन में झारखंड के लगभग 10 जिलों के 800 पूर्व सैनिक व सैन्य मातृशक्ति ने भाग लिया.

आज राज्यपाल व रक्षा राज्यमंत्री करेंगे शिरकत

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद झारखंड के दो दिवसीय महासम्मेलन के अंतिम दिन रविवार को राज्यपाल संतोष गंगवार मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. वहीं केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version