रांची. झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा द्वारा शहीद भगत सिंह के शहादत दिवस एवं डॉ राममनोहर लोहिया की जयंती पर होटल आलोका के सभागार में आरक्षण बढ़ाओ-रोजगार दो सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में अध्यक्ष महेश्वर साहू ने कहा कि झारखंड में वैश्यों का दमन व शोषण हो रहा है. इसके खिलाफ आंदोलन तेज किया जायेगा. उन्होंने ओबीसी को 27 % आरक्षण, वैश्य आयोग का गठन, छोटे दुकानदारों की कर्ज माफी की मांग की. कहा कि मंईयां सम्मान योजना के नाम पर मनमानी की जा रही है. मौके पर हीरानाथ साहू, मोहन साव, रामसेवक प्रसाद, सहदेव चौधरी, अश्विनी कुमार साहू, सुरेश साहू, रेणु देवी, हलधर साहू, युवराज साहू, कपिल प्रसाद साहू, कृष्णा साहू, अनिल वैश्य, गुड्डू साहा, लखन अग्रवाल, चतुर साहू, राहुल कुमार साहू, रोहित कुमार साहू, डॉ अरविंद कुमार, राजन चौधरी आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें