प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 100 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया

गणेश स्पोर्टिंग क्लब राय द्वारा रविवार को डकरा स्टेडियम में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2025 7:27 PM
feature

डकरा. गणेश स्पोर्टिंग क्लब राय द्वारा रविवार को डकरा स्टेडियम में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में खलारी डीएसपी राम नारायण चौधरी शामिल हुए. उन्होनें गोला फेंक कर प्रतियोगिता का उदघाटन किया. प्रतियोगिता में कांके, बुढ़मू व खलारी प्रखंड के 100 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया. 1600 मीटर दौड़, गोला फेंक, ऊंची कूद एवं लंबी कूद का प्रतिस्पर्धा करायी गयी. 1600 मीटर दौड़ में सुमन कुमारी, रजनी कुमारी, संगीता कुमारी, चंदा कुमारी, हीना कुमारी, देवंती कुमारी, पुनिता कुमारी, रीता कुमारी, रविता कुमारी, भारती कुमारी क्रमशः प्रथम दस स्थान पर रहीं. गोला फेंक इवेंट में सीनियर महिला ग्रुप में बबीता कुमारी, रानी कुमारी, पूनम कुमारी एवं जूनियर महिला ग्रुप गोला फेंक में अंजली कुमारी, भारती कुमारी, वर्षा कुमारी क्रमशः प्रथम तीन स्थान पर रहीं. विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. गणेश स्पोर्टिंग क्लब राय के संस्थापक सह सचिव गणेश कुमार महतो ने बताया है कि वर्तमान में गणेश स्पोर्टिंग क्लब राय द्वारा झारखंड गृह रक्षा वाहिनी (झारखंड होमगार्ड ) बहाली में फॉर्म भरने वाले 100 अभ्यर्थियों को अंबेडकर मैदान राय में निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है. एएफआई प्री लेवल-वन कोच किरण कुमारी ने किया. इस अवसर पर अभिषेक कुमार चौहान, ओम प्रकाश कुमार, सुनीता महतो, नीरा देवी, वीणा देवी एवं सोनी देवी आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version