बिना मंजूरी पूरे शहर में टांग दिये 150 से ज्यादा होर्डिंग

शहर की सुंदरता बरकरार रहे, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा करोड़ों की राशि खर्च कर इसे सुंदर बनाया जा रहा है.

By PRAVEEN | June 29, 2025 12:29 AM
an image

रांची. शहर की सुंदरता बरकरार रहे, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा करोड़ों की राशि खर्च कर इसे सुंदर बनाया जा रहा है. डिवाइडरों पर फूल-पौधे से लेकर इसका रंग-रोगन किया जा रहा है. जगह-जगह चौक-चौराहों को सुंदर बनाया जा रहा है. वहीं नगर निगम पर शहर को बदरंग बनाने का आरोप लग रहा है. ताजा मामला शहर में बेतरतीब ढंग से लगाये गये 150 से अधिक होर्डिंग का है. सड़कों के किनारे व चौक-चौराहों पर बेतरतीब ढंग से लगे इन होर्डिंग के कारण वाहन चालकों का ध्यान भटक रहा है. जहां-तहां गड्ढा खोदकर स्ट्रक्चर खड़े कर दिये जाने के कारण सड़कें भी संकरी हो गयी हैं. हालत यह है कि शहर के कई सड़कों में एक होर्डिंग से दूसरे होर्डिंग की दूरी 20 फीट भी नहीं रखी गयी है.

होर्डिंग के लिए को-ऑर्डिनेशन कमेटी से नहीं ली गयी मंजूरी

शहर में लगने वाले इन होर्डिंगों से शहर की यातायात व्यवस्था किसी प्रकार से प्रभावित न हो, इसके लिए को-ऑर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया था. इस कमेटी में पथ निर्माण, ट्रैफिक, डीटीओ, फायर, नगर निगम व एडवर्टाइजिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी होते थे. इस कमेटी का गठन इसलिए किया गया था कि शहर में किसी जगह पर होर्डिंग लगाने से पहले कमेटी स्थल जांच कर इसका अनुमोदन करती थी. वर्ष 2016 से यही नियम चल रहा था, लेकिन इस बार अफसरों को होर्डिंग लगाने की इतनी हड़बड़ी थी कि सारे नियम-कानूनों को ताक पर रखकर विज्ञापन एजेंसियों को बुला-बुलाकर होर्डिंग लगाने का परमिशन दे दिया गया. हालत यह थी कि जो एजेंसी होर्डिंग लगाने में रुचि नहीं ले रही थी, उनके मालिक को भी बुलाकर यह कहा गया कि अभी साहब का मन है. अगर आपको भी कहीं पर होर्डिंग लगाना है, तो साहब से मिल लीजिये. बाद में फिर परमिशन मिलेगा कि नहीं, इसे कोई नहीं जानता. इस संबंध में अपर प्रशासक संजय कुमार ने बताया कि कितने होर्डिंग को परमिशन दिया गया है, यह याद नहीं है. ऑफिस आवर में आकर पूछिये, तो ही विस्तार से जानकारी दे सकते हैं. होर्डिंग लगाने के लिए किसी को-ऑर्डिनेशन कमेटी के अनुमति की जरूरत नहीं है. नगर निगम ने इंटरनल सर्वे करवाकर होर्डिंग लगवाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version