पिपरवार. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को पिपरवार में लोगों ने खूब पसीना बहाया. मुख्य आयोजन बचरा चार नंबर मैदान में हुआ. आर्ट ऑफ लीविंग के योग गुरु श्री श्री रवि शंकर के शिष्य गिरिन गोविंद ने लोगों को योग कराये. कार्यक्रम का शुभारंभ श्री श्री गिरिन गोविंद व सीसीएल सीएमडी एनके सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर श्री गोविंद ने लोगों को योग का महत्व और इसके लाभ की जानकारी देते हुए लोगों को योग, आसन व प्राणायाम कराये. शिविर सुबह 6:30 से 7:30 बजे तक चला. इस दौरान उन्होंने कहा कि अपने व्यवहार से दूसरों को प्रसन्नता दे वह योग है. योग से शरीर और मन स्वस्थ रहता है.
संबंधित खबर
और खबरें