मां का दूध शिशु के लिए ईश्वरीय वरदान : शशि प्रकाश झा

मां का दूध शिशु के लिये ईश्वरीय वरदान है, यह नवजात शिशुओं के लिए सर्वोत्तम आहार है. राज्य में शिशु स्तनपान कराने के मामले में 33% की वृद्धि हुई है.

By PRAVEEN | August 2, 2025 12:59 AM
an image

रांची. मां का दूध शिशु के लिये ईश्वरीय वरदान है, यह नवजात शिशुओं के लिए सर्वोत्तम आहार है. राज्य में शिशु स्तनपान कराने के मामले में 33% की वृद्धि हुई है. लेकिन जन्म के एक घंटे के अंदर गाढ़ा पीला दूध पिलाने की परंपरा घटकर 21% रह गयी है, जो चिंता का विषय है. उक्त बातें अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा ने कही. वे विश्व स्तनपान दिवस पर नामकुम स्थित आइपीएच सभागार में आयोजित राज्यस्तरीय स्वास्थ्य कार्यक्रम में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि किसी भी भोजन में पाये जाने वाले पोषक तत्व अकेले मां के दूध में मौजूद हैं. इसलिए इसकी तुलना किसी अन्य भोजन और पोषक तत्वों से नहीं की जा सकती. उन्होंने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से माताओं को स्तनपान के प्रति जागरूक करने की अपील की. निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं डॉ सिद्धार्थ सान्याल ने कहा कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता गर्भावस्था के दौरान ही महिलाओं को स्तनपान के फायदों से अवगत करायें. स्तनपान कराने से महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर का खतरा कम हो जाता है. उन्होंने कहा कि सर्दी-खांसी व जुकाम होने पर माताएं स्तनपान कराना बंद कर देती हैं, जो गलत है. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ आरके जायसवाल ने कहा कि छह माह तक पानी, घुट्टी या शहद देना गलत परंपरा है. राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ पुष्पा ने कहा कि स्तनपान शिशु का अधिकार है. मां के दूध से शिशु में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. शिशु स्वास्थ्य कोषांग के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ एल आर पाठक ने आंकड़ों की चर्चा करते हुए एक घंटे के अंदर स्तनपान कराने पर जोर दिया. कार्यक्रम के दौरान जीवीआइ अधीक्षक डॉ जेसीना, डॉ लाल माझी, डॉ कमलेश, डॉ अश्विनी, डॉ प्रदीप ने भी अपने विचार रखे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version