रांची. सीयूजे और एनयूएसआरएल (एनएलयू) रांची के बीच एमअोयू किया गया. इस पर सीयूजे के कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास और लॉ विवि के कुलपति प्रो अशोक आर पाटिल ने हस्ताक्षर किये. मौके पर सीयूजे के कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास ने कहा कि इस समझौते से दोनों विवि के विद्यार्थियों और शिक्षकों को एनइपी-2020 के तहत शिक्षा व शोध का लाभ मिलेगा. इस एमओयू से दोनों विवि के शिक्षक अपने-अपने शोधपरक विशिष्ट ज्ञान को साझा करेंगे. साथ ही दोनों विवि के शिक्षकों और विद्यार्थियों को व्याख्यान देने सहित विशिष्ट विषय आधारित पेपर पढ़ायेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें