Political News : बांग्लादेशी घुसपैठ व धर्मांतरण के विरोध में 30 जून से राज्यव्यापी आंदोलन: चंपाई
पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा है कि झारखंड में आज सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है. बांग्लादेशी घुसपैठियों द्वारा पूरे राज्य का डेमोग्राफी चेंज कर दिया गया है.
By PRADEEP JAISWAL | May 18, 2025 7:24 PM
रांची (वरीय संवाददाता). पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा है कि झारखंड में आज सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है. बांग्लादेशी घुसपैठियों द्वारा पूरे राज्य का डेमोग्राफी चेंज कर दिया गया है. वहीं मूल आदिवासियों का बहला-फुसला कर धर्मांतरण किया जा रहा है. लेकिन सरकार वोट बैंक के लालच में पूरी तरह से चुप है. श्री सोरेन रविवार को मोरहाबादी स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे.
धर्म परिवर्तन करने वालों का आरक्षण खत्म हो
श्री सोरेन ने कहा कि जिस प्रकार से प्रलोभन देकर आदिवासियों को धर्मांतरित किया जा रहा है. ऐसे में हमारा स्पष्ट मानना है कि धर्म परिवर्तन करने वालों का आरक्षण तत्काल खत्म हो. श्री सोरेन ने कहा कि हाल ही में हैदरबाद हाइकोर्ट ने भी इस संबंध में एक स्पष्ट निर्देश दिया था कि धर्मांतरित व्यक्ति ने चूंकि उस धर्म का ही त्याग कर दिया है तो ऐसे लोगाें को आरक्षण नहीं मिलन चाहिए. श्री सोरेन ने कहा कि इस सरकार में भी काफी संख्या में धर्मांतरित लोग जनप्रतिनिधि निर्वाचित हुए हैं. हमारी मांग है कि ऐसे लोगों को आरक्षण का लाभ न मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।