
रांची. झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस आनंद सेन की अदालत ने धनबाद के सांसद ढुलू महतो की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई की. इस दाैरान अदालत ने प्रार्थी का पक्ष सुना. इसके बाद अदालत ने सांसद की याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया. इससे पूर्व प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता अजय शाह ने बताया कि जब भी ढुल्लू महतो से संबंधित किसी केस की अदालत में सुनवाई पर चर्चा होती है, तो राज्य सरकार की ओर से यह बताया जाता है कि उनके खिलाफ लगभग 45 से अधिक आपराधिक केस दर्ज हैं, जबकि वस्तुस्थिति यह है लगभग 35 से अधिक केस में अदालत द्वारा उन्हें मामले से बरी कर दिया गया है. जिन मामलों में ढुल्लू महतो रिहा हो चुके हैं, उसे उनके आपराधिक इतिहास के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी ढुलू महतो ने याचिका दायर की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है