डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी झारखंड BJP के प्रदेश प्रभारी, रांची की मेयर आशा लकड़ा बनी बंगाल की सह प्रभारी

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर कई प्रदेश प्रभारियों की नियुक्ति की है. यूपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सांसद डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी झारखंड के नये प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त हुए, वहीं रांची मेयर आशा लकड़ा पश्चिम बंगाल की सह प्रभारी बनी है.

By Samir Ranjan | September 9, 2022 7:40 PM
an image

Jharkhand News: आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने झारखंड समेत कई राज्यों के प्रदेश प्रभारियों का एलान किया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने झारखंड समेत 15 राज्यों के प्रदेश प्रभारी बदले हैं. झारखंड के प्रदेश प्रभारी सांसद डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी को बनाया गया है. डॉ वाजपेयी पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं. राज्यसभा के मुख्य सचेतक डॉ वाजपेयी सांसद दिलीप सैकिया की जगह लेंगे. वहीं, रांची की मेयर और राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा को पश्चिम बंगाल में सह-प्रभारी का जिम्मा दिया गया है.

यूपी विधानसभा के चार बार सदस्य रह चुके हैं डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी

मालूम हो कि डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी यूपी विधानसभा के चार बार सदस्य रह चुके हैं. ब्राह्मण चेहरों में इनकी गिनती कद्दावर नेता के रूप में है. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में डॉ वाजपेयी उत्तर प्रदेश के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष थे. इनकी अगुवाई में पार्टी ने प्रदेश में 80 लोकसभा सीटों में से 71 सीट पर कब्जा जमाया था.

बड़े रणनीतिकार हैं डॉ वाजपेयी

झारखंड के नये प्रदेश प्रभारी बने डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी उत्तर प्रदेश भाजपा के दिग्गज नेता और बड़े रणनीतिकार हैं. उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने में बड़ी भूमिका व रणनीति रही है. उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष रहते डॉ वाजपेयी के कार्यकाल में लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी को 71 सीट पर जीत मिली थी. डॉ वाजपेयी सांगठनिक कामकाज मेें दक्ष माने जाते है.

Also Read: डोमिसाइल नीति : झारखंड में 1932 का खतियान क्यों है चर्चा में, जानें भूमि सर्वे का इतिहास

2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी BJP

भाजपा आने वाले 2024 के चुनाव की तैयारी में जुट गयी है. इसी को ध्यान में रखकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने झारखंड समेत 15 राज्यों में प्रभारी और सह प्रभारी की घोषणा की. फिलहाल झारखंड में सह-प्रभारी का पद खाली रखा गया है. इससे पूर्व उत्तर प्रदेश के ही कर्मवीर को संगठन महामंत्री की कमान दी गयी थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version