Ranchi News: गुमला विधायक भूषण तिर्की समेत छह के खिलाफ आरोप गठन एक जुलाई को, एमपी-एमएलए कोर्ट में होगी सुनवाई
गुमला विधायक भूषण तिर्की समेत छह के खिलाफ आरोप गठन एक जुलाई को होगा. रांची की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में सुनवाई होगी. ये मामला 2016 का है. इन पर नाजायज मजमा लगाकर रोड जाम करने समेत अन्य आरोप है.
By Guru Swarup Mishra | June 12, 2024 8:58 PM
Ranchi News: रांची-एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश सार्थक शर्मा की अदालत में गुमला विधायक भूषण तिर्की समेत छह आरोपियों से जुड़े मामले में बुधवार को सुनवाई हुई. उनके आरोप गठन पर विशेष अदालत अब एक जुलाई को सुनवाई करेगी. इस मामले में भूषण तिर्की, फ्लोरा मिंज, शीला टोप्पो, शांति मारग्रेट बाड़ा, पुष्पा किस्पोट्टा व रंजीत सरदार के खिलाफ आरोप गठन होना है. ये मामला 2016 का है. नाजायज मजमा लगाकर रोड जाम करने, सरकारी कामकाज में बाधा डालने समेत अन्य आरोप लगाए गए हैं.
सहायक लोक अभियोजक सिद्धार्थ सिंह ने रखा पक्ष
रांची की एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश सार्थक शर्मा की अदालत में इस मामले में सहायक लोक अभियोजक सिद्धार्थ सिंह ने अभियोजन की ओर से अपना पक्ष रखा. विधायक भूषण तिर्की ने इस मामले में डिस्चार्ज याचिका भी दाखिल की थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था.
इस घटना को लेकर गुमला थाने में दो दिसंबर 2016 को कांड संख्या 421/ 2016 दर्ज की गयी थी. इसमें नाजायज मजमा लगाकर रोड जाम करने, मामले में सरकारी कामकाज में बाधा डालने समेत अन्य मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसको लेकर गुमला के तत्कालीन बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।