RIMS: रिम्स को चार साल बाद एमआरआई (MRI) मशीन मिलने जा रही है. ट्रेजरी द्वारा कंपनी के खाते में भुगतान किये जाने के बाद जल्द मशीन आने की उम्मीद जगी है. इधर, कंपनी ने एमआरआई मशीन भेजने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. इसकी पुष्टि रिम्स के निदेशक डॉ राजकुमार ने की है.
2 महीने में शुरू हो जायेगी एमआरआई जांच
सूत्रों ने बताया कि मशीन करीब 27 करोड़ रुपये की है, जिसमें पूरे शरीर की जांच की सुविधा है. इस मशीन से शरीर की धमनियों (Arteries) के स्थिति की जानकारी भी आसानी से ली जा सकती है. इसके अलावा एमआर स्मैक्ट्रोस्कोपी, एंजियोग्राफी और फंक्शनल एमआरआई की जांच भी आसानी होगी. रिम्स इस मशीन को ऑपरेट करने के लिए बेहतर टेक्नीशियन को नियुक्त करने की तैयारी कर रहा है. लगभग दो माह में रिम्स में एमआरआई जांच की सुविधा शुरू हो जायेगी.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
चार साल से खराब थी मशीन
मालूम हो कि रिम्स की एमआरआई मशीन चार सालों से खराब है. यहां एमआरआई मशीन साल 2021 में खराब हो गयी थी, जिसके बाद से मरीज जांच के लिए निजी सेंटर पर निर्भर थे. हालांकि, सरकार की अधिकृत एजेंसी हेल्थ मैप में एमआरआई जांच हो रही थी, पर कुछ दिन बाद एजेंसी ने जांच बंद कर दी. उसका कहना था कि रिम्स के पास उसका तीन करोड़ से अधिक बाकी है, इसलिए जांच नहीं की जा सकती है. इसके बाद से मरीजों को एमआरआई के लिए निजी सेंटर में दोगुने पैसे देकर जांच करानी पड़ रही है.
इसे भी पढ़ें AK Roy Jayanti: मार्क्सवादी और गांधीवादी विचारधारा का समन्वय थे कॉमरेड एके राय
इस वजह से नहीं हो पा रही थी खरीद
रिम्स की ओर से मशीन की खरीद करने के लिए लगातार टेंडर निकाला गया था. लेकिन सिंगल टेंडर होने की वजह से खरीद प्रक्रिया पूरी नहीं हुई. बाद में यह मामला रिम्स शासी परिषद की बैठक में लाया गया. इसमें देश के अन्य संस्थानों के मशीन खरीद प्रक्रिया को अपनाने का फैसला लिया गया. इसी के तहत मशीन की खरीदारी की जा रही है. इधर, खराब एमआरआई मशीन को निविदा के जरिये 24 लाख रुपये में बेचने पर सहमति बन गयी है.
इसे भी पढ़ें
AK Roy Jayanti: सादगी और संघर्ष की एक अनोखी मिसाल है कॉमरेड एके राय
40.5 डिग्री हुआ झारखंड का उच्चतम तापमान, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम
आज 15 जून 2025 को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, एक-एक जिले का रेट यहां चेक करें
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह