MS Dhoni: 1 हजार रुपये किलो मुर्गा बेच रहे हैं ‘रांची के राजकुमार’ धोनी, खासियत जान दौड़ पड़ेंगे उनके फार्म

MS Dhoni: माही जब कभी भी अपने होमटाउन रांची आते हैं, वे अपने फार्म हाउस जाना बिल्कुल नहीं भूलते. वे अपने फार्म हाउस में तरह-तरह की सब्जियों को ऑर्गनिक तरीके से उगाते हैं. साथ ही वे मछली, मुर्गा और गाय पालन भी करते हैं. यहां कड़कनाथ मुर्गा पालन किया जाता है. रिपोर्ट्स के अनुसार यह कड़कनाथ मुर्गा फिलहाल 1 हजार रुपये प्रति किलो की कीमत पर बिक रहा है.

By Dipali Kumari | June 27, 2025 5:53 PM
an image

MS Dhoni: ‘कैप्टन कूल’ महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों रांची में अपना समय बीता रहे हैं. माही के फैंस इस बात को बखूबी जानते हैं कि उन्हें फार्मिंग से कितना अधिक लगाव है. माही जब कभी भी अपने होमटाउन रांची आते हैं, वे अपने फार्म हाउस जाना बिल्कुल नहीं भूलते. वे अपने फार्म हाउस में तरह-तरह की सब्जियों को ऑर्गनिक तरीके से उगाते हैं. साथ ही वे मछली, मुर्गा और गाय पालन भी करते हैं.

बाजारों में बेची जाती है फल और सब्जियां

राजधानी रांची के सिमलिया में रिंग रोड पर धोनी का फार्म हाउस है. यह फार्म हाउस करीब 43 एकड़ के बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है, जहां टमाटर, ब्रोकली, फ्रेंचबीन, मटर, स्ट्रॉबेरी, अमरूद समेत कई तरह की फल और सब्जियां ऑर्गनिक तरीके से उगाई जाती है. इन सब्जियों और फलों को बाजारों में बेचा भी जाता है. हालांकि ऑर्गनिक उपज के कारण इनकी कीमत थोड़ी अधिक होती है. इन फसलों में किसी तरह के केमिकल का बिल्कुल भी प्रयोग नहीं किया जाता है. सभी फसलों में केवल मिट्टी, गोबर और गौमूत्र से बने आर्गेनिक खाद का ही इस्तेमाल होता है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

1 हजार रुपये किलो बिक रहा कड़कनाथ मुर्गा

खेती के अलावा धोनी अपने फार्म हाउस में मुर्गा और गय पालन भी करते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक फार्म हाउस में करीब 40-50 गायें हैं. इन गायों से बड़ी मात्रा में दूध का उत्पादन भी होता है. फार्म हाउस से रांची के बड़े-बड़े स्वीट सेंटर में ये दूध भेजे जाते हैं. धोनी के फार्म हाउस में कड़कनाथ मुर्गा काफी प्रचलित है. यहां कड़कनाथ मुर्गा पालन किया जाता है. रिपोर्ट्स के अनुसार यह कड़कनाथ मुर्गा फिलहाल 1 हजार रुपये प्रति किलो की कीमत पर बिक रहा है. यह मुर्गा भी फार्म हाउस में आर्गेनिक तरीके से बड़ा होता है. इसे बड़ा करने के लिए किसी तरह के कोई इंजेक्शन या दवा का इस्तेमाल नहीं किया जाता है.

मछली पालन भी करते हैं धोनी

ये तो हो गयी फार्मिंग, गाय और मुर्गा पालन, लेकिन माही को मछली पालन का भी खूब शौक है. धोनी के फार्म हाउस में एक बड़ा तालाब है, जहां मछली पालन किया जाता है. मालूम हो कुछ दिनों पहले इसी तालाब पर मछली पकड़ते हुए माही के कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.

इसे भी पढ़ें

Rath Yatra: मेला में प्लास्टिक बैन, इन सामानों की बिक्री पर रोक, कई दुकानों से जब्त हुए कैरी बैग

निकली प्रभु जगन्नाथ की ऐतिहासिक रथ यात्रा, उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

दिशोम गुरु शिबू सोरेन का हाल जानने झारखंड कांग्रेस के सह प्रभारी संग दिल्ली रवाना हुए मंत्री डॉ इरफान अंसारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version