लघु वनोपज का एमएसपी बढ़ाया जाये : कृषि मंत्री

कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम को पत्र लिखकर लघु वनोपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में यथोचित वृद्धि करने की मांग की है.

By PRAVEEN | July 19, 2025 10:50 PM
an image

रांची. कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम को पत्र लिखकर लघु वनोपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में यथोचित वृद्धि करने की मांग की है. श्रीमती तिर्की ने लिखा है कि झारखंड की एक बड़ी आबादी कृषि और वनोपज आधारित उत्पादों पर निर्भर है. राज्य में लाह, करंज के बीज, महुआ, साल बीज, जंगली शहद, चिरौंजी जैसे वनोपज पर बड़ी आबादी की निर्भरता है. विशेष रूप से आदिवासी समाज के साथ-साथ समाज के वंचित वर्ग के लिए यह आय का मुख्य स्रोत भी है. झारखंड राज्य के ये वनोपज आर्थिक संरचना में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हुए पर्यावरण संवेदनशीलता और जैविक कृषि को बढ़ावा देने में भी सहायक सिद्ध हो रहे हैं. लघु वनोपज के न्यूनतम समर्थन मूल्य का निर्धारण और क्रियान्वयन जनजातीय कार्य मंत्रालय से होता है. इन उत्पादों के लिए निर्धारित एमएसपी वर्तमान बाजार मूल्य से काफी कम है. ऐसा होने से वनोपज पर निर्भर आदिवासी समुदाय को पर्याप्त लाभ नहीं मिल पा रहा है. कुसमी लाह का एमएसपी 275 रुपये किलो है, जबकि बाजार भाव 730 से 750 रुपये किलो है. जंगली शहद का एमएसपी 225 रुपये किलो है, जबकि बाजार भाव 600 से 800 रुपये किलो है. चिरौंजी का एमएसपी 126 रुपये किलो है, जबकि बाजार भाव 250 से 300 रुपये किलो है. इसी तरह महुआ के फूल का एमएसपी 30 रुपये किलो है जबकि बाजार भाव 45 से 60 रुपये किलो है. करंज के बीज का एमएसपी 22 रुपये किलो है जबकि बाजार भाव 40 से 48 रुपये किलो है. साल बीज का एमएसपी 20 रुपये किलो है जबकि बाजार भाव 25 से 30 रुपये किलो है.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version