Muharram Flag March: मुहर्रम से पहले झारखंड की सड़कों पर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

Muharram Flag March: मुहर्रम से पहले पुलिस ने सभी जिलों में फ्लैग मार्च निकाला. साथ ही कहा कि अगर किसी ने किसी भी तरह से शांति भंग करने की कोशिश की, तो उसे बख्शा नहीं जायेगा. उसके खिलाफ नियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस और प्रशासन की नजर हर किसी पर है. सोशल मीडिया से लेकर उपद्रवती तत्वों तक की पुलिस निगरानी कर रही है. प्लैग मार्च में वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ-साथ सशस्त्र जवान भी शामिल हुए.

By Mithilesh Jha | July 5, 2025 5:17 PM
an image

Muharram Flag March: मुहर्रम से पहले झारखंड के सभी जिलों में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. जिला मुख्यालय के अलावा अलग-अलग अनुमंडलों और प्रखंड मुख्यालयों में भी पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. राजधाी रांची में सिटी एसपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया. इस दौरान सीसीआर एएसपी, कोतवाली डीएसपी, सिटी डीएसपी सहित रांची के कई थाना प्रभारी भी मौजूद रहे.

मुहर्रम के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखें – पुलिस

झारखंड पुलिस ने कहा है कि मुहर्रम के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखें. सभी समुदाय के लोगों को सुरक्षा का विश्वास दिलाने के लिए पुलिस ने सभी जिलों और प्रखंडों में फ्लैग मार्च किया है. मुहर्रम पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में और भाईचारे के साथ मनायें. यह पर्व आदर्श और सच्चाई के साथ-लाथ इंसाफ और मानवता की रक्षा का संदेश देता है. शुद्धता का प्रतीक है.

अफवाहों पर ध्यान न दें, पुलिस को सूचना दें

पुलिस ने कहा है कि यह पर्व इंसानियत के लिए प्रेरणा है. इसलिए मिलजुल कर रहना चाहिए. मुहर्रम के दौरान किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें. अगर कोई अफवाह फैलाने की कोशिश करता है, तो उसकी जानकारी पुलिस को ऑनलाइन या ऑफलाइन दें. अपने नजदीकी थाने को इसकी जानकारी दें.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शांति भंग करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा

पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर किसी ने किसी भी तरह से शांति भंग करने की कोशिश की, तो उसे बख्शा नहीं जायेगा. उसके खिलाफ नियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस और प्रशासन की नजर हर किसी पर है. सोशल मीडिया से लेकर उपद्रवती तत्वों तक की पुलिस निगरानी कर रही है. प्लैग मार्च में वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ-साथ सशस्त्र जवान भी शामिल हुए.

Muharram 2025: रांची में इन सड़कों पर नहीं चलेंगी गाड़ियां

  • सुभाष चौक से अपर बाजार तक
  • कचहरी चौक से अलबर्ट एक्का चौक
  • पुरुलिया रोड से सर्जना चौक
  • सुजाता चौक से मेन रोड
  • किशोरी यादव चौक से शहीद चौक तक
  • शहीद चौक से महावीर मंदिर चौक
  • चडरी तालाब से अलबर्ट एक्का चौक
  • प्लाजा चौक से अलबर्ट एक्का चौक
  • कमांडेंट आवास मोड़ से राजेंद्र चौक
  • मेकन चौक से राजेंद्र चौक
  • तुलसी चौक से आंबेडकर चौक
  • वुल हाउस से मेन रोड तक
  • एसएन गांगुली रोड, विष्णु गली से मेन रोड
  • कर्बला चौक से रतन पीपी चौक
  • कडरू से होटल रेडिसन ब्लू होकर मेन रोड तक

इसे भी पढ़ें

Gumla News: टांगीनाथ धाम के पुजारी गणेश बैगा की सड़क हादसे में मौत, मंदिर में पूजा-पाठ स्थगित

Shravani Mela 2025: देवघर प्रशासन का बड़ा फैसला, श्रावणी मेले में बढ़ेगी वीआईपी, वीवीआईपी की परेशानी

केशव महतो कमलेश ने 10 जुलाई को बुलायी कांग्रेस विधायकों की बैठक, क्या है मामला?

झारखंड में सरकारी नौकरी के लिए नहीं मिल रहे बच्चे, जेपीएससी की नियुक्ति विफल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version