: रांची क्षेत्रीय केंद्र ने अधिसूचना जारी की, जुलाई 2025 सत्र से लागू की गयी
इग्नू ने चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम के तहत पेश किये जाने वाले चार वर्षीय स्नातक डिग्री कार्यक्रमों में मल्टीपल एग्जिट और मल्टीपल एंट्री योजना शुरू की है. इग्नू ने इसे चालू प्रवेश सत्र जुलाई 2025 से ही लागू किया है. जो विद्यार्थी पहले दो सेमेस्टर (स्नातक स्तर पर अध्ययन का पहला वर्ष) के सफल समापन के बाद 44 क्रेडिट जमा करके कार्यक्रम से बाहर निकलने का निर्णय लेते हैं, उन्हें स्नातक प्रमाणपत्र प्रदान किया जायेगा. इसी प्रकार, स्नातक स्तर पर अध्ययन के दूसरे वर्ष (चार सेमेस्टर) को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले विद्यार्थियों को 84 क्रेडिट जमा करने पर स्नातक डिप्लोमा, तीसरे वर्ष के पूरा होने पर स्नातक की डिग्री प्रदान की जायेगी. यूजी स्तर पर सभी चार वर्ष (आठ सेमेस्टर) सफलतापूर्वक पूरा करने वाले विद्यार्थियों को स्नातक ऑनर्स की डिग्री प्रदान की जायेगी. अन्य संस्थानों से आने वाले छात्रों के लिए प्रवेश की स्थिति में उन्हें यूजी प्रमाणपत्र के आधार पर केवल दूसरे वर्ष में प्रवेश दिया जायेगी, बशर्ते वे अन्य पात्रता मानदंडों को पूरा करते हों. रांची स्थित क्षेत्रीय केंद्र के वरिष्ठ निदेशक ने बताया कि जुलाई 2025 सत्र के लिए सभी कार्यक्रमों में प्रवेश चल रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह