राज्यसभा चुनाव : I.N.D.I.A. के डॉ सरफराज अहमद ने खरीदा नामांकन पत्र, मुंबई के बिजनेसमैन हरिहर महापात्रा भी झारखंड से लड़ेंगे

झारखंड की दो राज्यसभा सीटों के लिए होने वाले द्विवार्षिक चुनाव में डॉ सरफराज अहमद I.N.D.I.A. के उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र खरीद लिया है.

By Mithilesh Jha | March 8, 2024 8:58 AM
an image

Jharkhand Rajya Sabha Election 2024: झारखंड की दो राज्यसभा सीटों के लिए होने वाले द्विवार्षिक चुनाव में डॉ सरफराज अहमद इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) के उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र खरीद लिया है. वहीं, मुंबई के एक बिजनेसमैन हरिहर महापात्रा ने भी राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र खरीदा है. बताया जा रहा है कि महापात्रा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थित उम्मीदवार हो सकते हैं.

झामुमो नेता सरफराज अहमद ने राज्यसभा का परचा खरीदा

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता और पूर्व विधायक डॉ सरफराज अहमद ने गुरुवार (7 मार्च) को टिकट खरीदा. हरिहर महापात्रा ने भी गुरुवार को ही नामांकन पत्र खरीदा है. बता दें कि हरिहर महापात्रा मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन हैं. स्पाइसजेट कंपनी में उन्होंने 1100 करोड़ रुपए का निवेश कर रखा है. उनकी पत्नी प्रीति महापात्रा भी राज्यसभा का चुनाव लड़ चुकीं हैं. वर्ष 2016 में उन्होंने देश के जाने-माने वकील और कांग्रेस के नेता कपिल सिब्बल के खिलाफ राज्यसभा का चुनाव लड़ा था.

Also Read : झारखंड राज्यसभा चुनाव : भाजपा ने आदित्य साहू को बनाया उम्मीदवार, सत्ता पक्ष आज खोलेगा पत्ते

21 मार्च को झारखंड की 2 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव

राज्यसभा चुनाव के लिए 4 मार्च 2024 को अधिसूचना जारी की गई थी. 11 मार्च तक चुनाव लड़ने के इच्छुक लोग नामांकन दाखिल कर सकेंगे. 12 मार्च को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी. 14 मार्च को नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख है. 21 मार्च 2024 को जरूरत पड़ी, तो इन दो सीटों के लिए सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा. उसी दिन शाम को 5 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. 23 मार्च तक चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.

Also Read : Rajya Sabha Election 2024: राज्य सभा की 10 सीटों के लिए मतदान 27 फरवरी को, मोबाइल फोन साथ नहीं ले जा पाएंगे विधायक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version