रांची. ऐसा सिर्फ रांची नगर निगम में ही संभव है- आप सड़क, साफ-सफाई, कचरा उठाव, जलजमाव, स्ट्रीट लाइट और जलापूर्ति से जुड़ी शिकायतें कर के देखिए. समस्या दूर हो या न हो, समस्या के निबटारे (कंप्लेन सॉल्व) का संदेश आपके फोन पर आ ही जायेगा. इसकी कई मिसालें मिल जायेंगी. इधर रांची नगर निगम आंकड़ों के आधार पर दावा करता है कि उसे विभिन्न माध्यमों से जितनी भी शिकायतें अब तक मिली हैं, उनमें से 70% का निबटारा किया जा चुका है.
संबंधित खबर
और खबरें