Ranchi Municipal Corporation News : नगर निगम का खेल, आंकड़ों में
पास, शिकायत निबटारे में फेल

ऐसा सिर्फ रांची नगर निगम में ही संभव है- आप सड़क, साफ-सफाई, कचरा उठाव, जलजमाव, स्ट्रीट लाइट और जलापूर्ति से जुड़ी शिकायतें कर के देखिए. समस्या दूर हो या न हो, समस्या के निबटारे (कंप्लेन सॉल्व) का संदेश आपके फोन पर आ ही जायेगा.

By DUSHYANT KUMAR TIWARI | July 28, 2025 1:05 AM
an image

रांची. ऐसा सिर्फ रांची नगर निगम में ही संभव है- आप सड़क, साफ-सफाई, कचरा उठाव, जलजमाव, स्ट्रीट लाइट और जलापूर्ति से जुड़ी शिकायतें कर के देखिए. समस्या दूर हो या न हो, समस्या के निबटारे (कंप्लेन सॉल्व) का संदेश आपके फोन पर आ ही जायेगा. इसकी कई मिसालें मिल जायेंगी. इधर रांची नगर निगम आंकड़ों के आधार पर दावा करता है कि उसे विभिन्न माध्यमों से जितनी भी शिकायतें अब तक मिली हैं, उनमें से 70% का निबटारा किया जा चुका है.

आधा दर्जन से ज्यादा माध्यम बना रखे हैं नगर निगम ने शिकायत दर्ज कराने के लिए

2905 शिकायतों के निबटारे का दावा

रांची नगर निगम में जून से लेकर अब तक 4100 लोगों ने शिकायतें दर्ज करायी हैं. इनमें 1900 शिकायतें स्ट्रीट लाइट की खराबी से जुड़ी हैं. इसके बाद कचरा उठाव, नाली सफाई और जलजमाव को लेकर 1500 शिकायतें दर्ज करायी गयी थीं. नगर निगम का दावा है कि दर्ज शिकायतों में 2905 का निबटारा कर दिया गया है. जबकि, करीब 1200 शिकायतें अब भी लंबित हैं.

1. शिकायत के बाद भी नहीं हुई नाली की सफाई, पर कंप्लेन सॉल्व

2. शिकायत दर्ज कराने के बावजूद नहीं की गयी स्ट्रीट लाइट की मरम्मत

इन माध्यमों से कर सकते हैं शिकायतें

– 18005701235, 9431104429, 06512200011 पर कॉल

– support@smartranchi.in पर ई-मेल कर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version