Ranchi Crime: रांची में अपराधियों ने जूता दुकानदार का काटा गला, हालत गंभीर

Ranchi Crime: रांची में आज फिर अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दी है. पंडरा ओपी क्षेत्र के रवि स्टील के पास जूता दुकानदार भूपल साहू की हत्या करने की नीयत से अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया. अपराधियों ने उनका गला काट दिया है. वारदात के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. भूपल साहू को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है.

By Guru Swarup Mishra | March 27, 2025 8:42 PM
an image

Ranchi Crime: रांची, अजय दयाल-रांची जिले के पंडरा ओपी क्षेत्र के रवि स्टील के विशाल फुटवेयर नामक जूता दुकान के दुकानदार भूपल साहू की हत्या करने की नीयत से उन पर अपराधियों ने हमला कर दिया. अपराधियों ने बेरहमी से उनका गला काट दिया. घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत भूपल साहू को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है.

रांची में बेखौफ हैं अपराधी


बीजेपी अनिल टाइगर की हत्या को लेकर पूरे राज्य में उबाल है. ये मामला अभी ठीक से थमा नहीं है कि बेलगाम अपराधियों ने जूता दुकानदार का गला काटने का दुस्साहस कर डाला. अभी वह अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी हालत गंभीर है. रांची पुलिस को अपराधी लगातार चुनौती दे रहे हैं. इसके बाद भी रांची पुलिस का खौफ अपराधियों में नहीं दिख रहा है.

अनिल टाइगर की हत्या के खिलाफ बंद रहा झारखंड


बीजेपी नेता अनिल टाइगर की हत्या के खिलाफ आज झारखंड बंद रहा. रांची समेत पूरे प्रदेश में सड़क से सदन तक हंगामा हुआ. रांची बंद को सफल बनाने के लिए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ समर्थकों के साथ सड़क पर उतरे और विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि रांची की कानून व्यवस्था लचर है. रांची की कानून व्यवस्था स्ट्रेचर पर है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Bandh: कौन थे अनिल टाइगर, जिनकी हत्या पर सड़क से सदन तक हुआ हंगामा? हेमंत सरकार पर बरसे संजय सेठ

ये भी पढ़ें: Anil Tiger Funeral: BJP नेता अनिल टाइगर पंचतत्व में विलीन, रांची के जुमार नदी तट पर अंतिम संस्कार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version