मुरगू पुल तीन साल बाद बनकर तैयार, आवागमन शुरू

एनएच-75 में नवनिर्मित मुरगू पुल मंगलवार की रात आम राहगीरों के आवागमन के लिए खोल दिया गया.

By CHANDRASHEKHAR UPADHEY | May 6, 2025 10:11 PM
an image

प्रतिनिधि, रातू़ एनएच-75 में नवनिर्मित मुरगू पुल मंगलवार की रात आम राहगीरों के आवागमन के लिए खोल दिया गया. लगभग एक महीने पूर्व पुल के एक लेन को खोला गया था. पुल का चारो लेन अब आवागमन के लिए शुरू कर दिये गये. लगभग तीन वर्ष बाद मुरगू नदी का यह पुल पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो गया. इन तीन वर्षों में बारिश की पानी से चार बार पुल का अस्थाई डायवर्सन टूटा और आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. समय पर पुल के नहीं बनने से लगभग दो दर्जन राहगीर असमय दुर्घटना के शिकार हुए. कॉलेज के छात्र-छात्राओं समेत आम मजदूरों से लेकर कई नवयुवकों को अपनी जान गंवानी पड़ी. हालांकि अभी एनएचएआइ के द्वारा इसका विधिवत उदघाटन नहीं किया गया है. पुल को पार करने के लिए जो सड़क बनायी गयी है उसकी पीचिंग नहीं हुई है. पुल के निर्माण कार्य में लगे मजदूरों का कहना है कि अभी ट्रायल के लिए पुल को खोला गया है. जब पुल के दोनों छोरों पर बने अस्थाई सड़क सेट हो जायेगी, तब इसका कालीकरण किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version