मैक्लुस्कीगंज की मुस्कान ने आइआइटी आइएसएम से की बीटेक

मैक्लुस्कीगंज हेसालौंग स्थित जैनेट एकेडमी की पूर्व छात्रा मुस्कान गुप्ता को दीक्षांत समारोह में सम्मानित किया गया.

By ROHIT KUMAR MAHT | August 2, 2025 6:33 PM
an image

मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज हेसालौंग स्थित जैनेट एकेडमी की पूर्व छात्रा मुस्कान गुप्ता को दीक्षांत समारोह में सम्मानित किया गया. मैक्लुस्कीगंज के कोनका निवासी कैलाश गुप्ता की पुत्री मुस्कान गुप्ता को आआइटी आएसएम धनबाद परिसर में आयोजित दीक्षांत समारोह में विद्युत अभियांत्रिकी में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी की उपाधि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रदान किया. समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थीं. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान उपस्थित थे. मुस्कान गुप्ता मैक्लुस्कीगंज स्थित जैनेट एकेडमी हेसालौंग से 10वीं की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर टॉपर रही थीं. मुस्कान का चयन सीसीएल के लाल-लाडली योजना से 12वीं तक की शिक्षा प्राप्त करने के लिए हुआ था. मैक्लुस्कीगंज की बेटी की शानदार सफलता पर क्षेत्र के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहें हैं. वहीं मैक्लुस्कीगंज जैनेट एकेडमी के निदेशक मनोज गुप्ता, आउवी के प्राचार्य आदित्य प्रसाद साहू, लखन साहू सहित कोयलांचल के कई लोगों ने मुस्कान के प्रदर्शन पर उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी है.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version