रांची स्मार्ट सिटी की 656 एकड़ जमीन का नहीं हो पा रहा म्यूटेशन, राज्य सरकार से मांगा गया मार्गदर्शन

Ranchi: रांची स्मार्ट सिटी की करीब 656 एकड़ जमीन का मामला म्यूटेशन को लेकर फंसा हुआ है. नीलामी में जमीन लेने वाले निवेशकों के नाम पर जमीन का म्यूटेशन नहीं हो पा रहा है. इसे लेकर प्रशासन ने राज्य सरकार के संबंधित विभाग से मार्गदर्शन मांगा है.

By Rupali Das | May 3, 2025 10:26 AM
feature

Ranchi: राजधानी रांची में स्मार्ट सिटी की जमीन का मामला म्यूटेशन को लेकर फंस गया है. रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन को मिली एचईसी की करीब 656 एकड़ जमीन का म्यूटेशन नहीं हुआ है. कुछ तकनीकी वजहों से इस जमीन के म्यूटेशन का मामला फंस गया है. ऐसे में स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन को काफी परेशानी हो रही है. कंपनी की ओर से जमीन के म्यूटेशन के लिए आवेदन दिया गया है. लेकिन कुछ कारणों से यह हो नहीं पा रहा. इस स्थिति में जिला प्रशासन ने राज्य सरकार से मार्गदर्शन मांगा है. इसे लेकर राजस्व विभाग को एक पत्र लिखा गया है. जानकारी के अनुसार, उक्त जमीन का म्यूटेशन नहीं हो पाने के कारण नीलामी में यह जमीन हासिल करने वाले निवेशकों का भी म्यूटेशन नहीं हो पा रहा है. इसका असर यह होगा कि नीलाम किये गये आवासीय प्लॉट पर जो फ्लैट बनेंगे, उनकी खरीद-बिक्री नहीं हो पायेगी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

क्यों नहीं हो पा रहा म्यूटेशन

बताया गया कि म्यूटेशन नहीं होने की वजह है जमीन का लीज होल्ड होना. एचईसी ने रांची स्मार्ट सिटी को जब जमीन दी, तो उसकी फ्री होल्ड रजिस्ट्री की गयी. लेकिन, इससे पहले एचईसी के लिए जो जमीन अधिग्रहित है, वो लीज होल्ड है और लीज होल्ड जमीन का म्यूटेशन नहीं होता है. यही कारण है कि एचईसी द्वारा भूमि अधिग्रहण के बाद संबंधित जमीन का म्यूटेशन नहीं कराया गया. हालांकि, अब एचईसी ने इस जमीन का स्वामित्व रांची स्मार्ट सिटी को सौंप दिया है. ऐसे में अब नीलामी के बाद जमीन के फ्री होल्ड रजिस्ट्री की जरूरत पड़ी है. इस स्थिति में संबंधित जमीन का पहले एचईसी, इसके बाद नगर विकास विभाग और फिर रांची स्मार्ट सिटी के नाम पर म्यूटेशन होगा. इसके बाद ही इस पर बने फ्लैट की खरीद-बिक्री हो पाएगी और पूरा मामला सुलझ सकता है. जिला प्रशासन ने विभाग से इस प्रक्रिया के संबंध में मार्गदर्शन मांगा है.

जल्द कराएं 88 एकड़ भूमि का म्यूटेशन- मंत्री सुदिव्य सोनू

इधर, नगर विकास मंत्री सुदिव्य सोनू ने अधिकारियों को रांची स्मार्ट सिटी में आवासीय उपयोग के लिए चिह्नित करीब 88 एकड़ भूमि का जल्द म्यूटेशन कराने का निर्देश दिया है. जानकारी के मुताबिक, आवासीय प्रयोग के लिए चिह्नित 88 एकड़ जमीन में से लगभग 50 एकड़ जमीन निवेशकों को नीलाम कर दी गई है. साथ ही फ्री होल्ड पर जमीन निवेशकों को आवंटित की गयी है. ऐसे में जमीन का म्यूटेशन निवेशकों के नाम से होना जरूरी है. इस कारण मंत्री सुदिव्य सोनू ने अधिकारियों को समन्वय बना कर आवासीय इस्तेमाल की भूमि का म्यूटेशन कराने का निर्देश दिया है.

इसे भी पढ़ें

धनबाद से हिज्ब उत-तहरीर से जुड़ा पांचवां संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, 10 साल जेल में काट चुका है सजा

हजारीबाग में सड़क हादसा, अज्ञात स्कॉर्पियो ने दो युवकों को कुचला, मौत

झारखंड के तीन युवकों का मुंबई में अपहरण, तीन करोड़ की फिरौती मांगी, जांच के लिए विशेष टीम मुंबई रवाना

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version