Ranchi news : नहीं रहे नागपुरी साहित्यकार डॉ राम प्रसाद

नागपुरी के पहले डी-लिट धारी थे

By SUNIL PRASAD | April 12, 2025 8:11 PM
feature

रांची. नागपुरी के एसोसिएट प्रोफेसर और साहित्यकार डॉ राम प्रसाद का निधन हो गया. उन्होंने हरमू वसंत विहार स्थित अपने आवास पर शनिवार की सुबह अंतिम सांस ली. दोपहर में हरमू मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया. स्व प्रसाद अपने पीछे दो बेटियां स्वाति श्रेया एवं पूर्वा प्रसाद तथा बेटे श्वेताभ शैल सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं. वह गत एक वर्ष से अस्वस्थ चल रहे थे. दो दिन पूर्व ही उन्हें अस्पताल से घर लाया गया था. उनके अंतिम संस्कार में डॉ हरि उरांव, वीरेंद्र महतो, डॉ कोरनेलियुस मिंज, डॉ इंद्रजीत राम, डॉ सुखदेव साहू, राम चंद्र साहू, जगदीश प्रसाद, मनोज प्रसाद सहित अन्य शामिल हुए. डॉ राम प्रसाद का जन्म 20 जुलाई 1953 को सिमडेगा जिले के रुसु गांव में हुआ था. उन्होंने हिंदी विषय में एमए, एलएलबी और पीएचडी की थी. वे नागपुरी के पहले डी-लिट धारी थे. डॉ राम प्रसाद ने 1980 से गोस्सनर कॉलेज रांची में नागपुरी अध्यापन कार्य प्रारंभ किया था. 2011 से गोस्सनर कॉलेज में संचालित इग्नू केंद्र में हिंदी में स्नातकोत्तर स्तर के विद्यार्थियों को पढ़ाते थे. नागपुरी साहित्य जगत में इनकी एक अलग पहचान थी. इनकी पुस्तकों में नागपुरी लोक कथा संग्रह, नागपुरी कोरी भइर पझरा, खुखुड़ी रुगड़ा प्रमुख है. डॉ प्रसाद के निधन पर इंकलाबी नौजवान लेखक संघ, जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ उमेश नंद तिवारी सहित अन्य लोगों ने शोक व्यक्त किया है.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version