झारखंड: नागपुरी गायक डेविड मिंज की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या, तीन आरोपी अरेस्ट, ये है गंभीर आरोप

नागपुरी गायक डेविड मिंज एक माह से टटकुंदो गांव में अपने दोस्त काली उरांव के साथ रह रहा था. उसकी हत्या के आरोप में मांडर पुलिस ने त्वरित करवाई कर टटकुंदो गांव के एक ही परिवार के सोमरा उरांव, जीतपहान उरांव व सोनू उरांव को शुक्रवार को जेल भेज दिया है.

By Guru Swarup Mishra | December 15, 2023 6:36 PM
an image

मांडर(रांची), तौफिक आलम: रांची जिले के मांडर थाना क्षेत्र के टटकुंदो गांव में छेड़छाड़ के आरोप में गुरुवार की शाम को डेविड मिंज नामक एक 37 वर्षीय युवक की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी गयी. पेशे से नागपुरी गायक डेविड मिंज मूल रूप से मांडर के ही झिंझरी गांव का निवासी था और रांची के लोहरकोचा में रहता था. वर्तमान में पिछले एक माह से टटकुंदो गांव में अपने दोस्त काली उरांव के साथ रह रहा था. उसकी हत्या के आरोप में मांडर पुलिस ने त्वरित करवाई कर टटकुंदो गांव के एक ही परिवार के सोमरा उरांव, जीतपहान उरांव व सोनू उरांव को शुक्रवार को जेल भेज दिया है.

लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला

बताया जा रहा है कि मंदबुद्धि लड़की को गुरुवार को घर में अकेली छोड़ परिवार के लोग काम करने गए थे. शाम को जब वह वापस लौटे तो लड़की घर में नहीं मिली. गांव में उसे ढूंढने के क्रम किसी ने बताया कि लड़की को डेविड मिंज के साथ देखा गया था. शुरू में पूछने पर डेविड मिंज ने लड़की के संबंध में परिवार के लोगों को कुछ नहीं बताया, लेकिन जब उससे सख्ती की गयी तो उससे मिली जानकारी के आधार पर लड़की को शाम करीब छह बजे गांव के निकट ही स्थित पतरा से बरामद कर लिया गया.

Also Read: झारखंड: JSSC की ‘तारीख पे तारीख’ से नाराज छात्रों का विरोध प्रदर्शन,आत्मदाह की कोशिश करनेवाला छात्र हिरासत में

रिम्स में इलाज के दौरान मौत

लड़की के परिवार के लोग डेविड मिंज को पकड़कर गांव के बीच में ले आए और सामूहिक रूप से लाठी-डंडे से मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची मांडर पुलिस डेविड मिंज को वहां से घायलावस्था में लेकर रेफ़रल अस्पताल पहुंची, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. रिम्स में ही इलाज के क्रम में रात करीब 11 बजे डेविड मिंज (पिता स्व चोन्हास मिंज) की मौत हो गयी.

Also Read: झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन बोले, बेटियों को उच्च शिक्षा में मिलेगी आर्थिक मदद, बिचौलियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version