नगड़ी टोल प्लाजा दुर्घटना मामले की जांच शुरू, रांची जिला प्रशासन ने भी लिया बड़ा एक्शन

Ranchi Nagri Toll Plaza Accident: रांची के नगरी टोल प्लाजा के हुई दुर्घटना मामले की जांच एनएचएआई ने शुरू कर दी है. दूसरी तरफ रांची डीसी ने भी मामले की छानबीन के लिए चार सदस्यीय टीम का गठन किया है.

By Sameer Oraon | February 5, 2025 8:21 AM
an image

रांची : रांची के नगड़ी टोल प्लाजा दुर्घटना मामले में झारखंड एनएचएआई के क्षेत्रीय पदाधिकारी एनएल योतकर ने जांच के निर्देश दिये हैं. वहीं प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने तत्काल मामले की जांच शुरू कर दी है. दूसरी तरफ इस घटना की जांच के लिए डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने जांच के लिए चार सदस्यीय टीम का गठन कर दिया है.

एनएचएआई के क्षेत्रीय पदाधिकारी बोले- दोषियों पर होगी कार्रवाई

झारखंड एनएचएआई द्वारा जारी जांच में यह देखा जा रहा है कि यह घटना किस परिस्थिति में हुई है और टोल प्लाजा के हाइमास्ट लाइट का पोल कैसे गिरा? निर्माण में खराब गुणवत्ता की दृष्टि से भी जांच की जा रही है. क्षेत्रीय पदाधिकारी ने बताया कि पूरी घटना की जांच के बाद उन्हें रिपोर्ट सौंपी जायेगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. इस मामले में दोषियों पर भी सख्त कार्रवाई होगी.

रांची डीसी ने भी जांच कमेटी को अविलंब रिपोर्ट सौंपने को कहा

दूसरी तरफ उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने भी घटना की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता (पथ निर्माण विभाग), कार्यपालक अभियंता (विद्युत प्रमंडल, पश्चिमी, रांची) और इटकी के अंचल अधिकारी को शामिल किया गया है. उपायुक्त ने कमेटी को घटनास्थल पर जाकर स्थलीय जांच करते हुए अविलंब जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा है.

रांची की हर खबर यहां पढ़ें

मंगलवार को गिर गया था नगड़ी के पतराचौली टोल प्लाजा के पास हाइमास्ट लाइट

गौरतलब है कि नगड़ी थाना क्षेत्र में रांची-गुमला मुख्य मार्ग(एनएच-23) पर पतराचौली टोल प्लाजा के पास मंगलवार दोपहर को हाइमास्ट लाइट का पोल यात्रियों से भरे एक ऑटो पर गिर गया. इस हादसे में ऑटो में सवार दो यात्रियों की मौत हो गयी. जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद ग्रामीणों ने दोषियों की कार्रवाई के लिए एनएच जाम कर दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने एनएचएआइ की प्रोजेक्ट डायरेक्टर को जमकर फटकार लगायी.

Also Read: JMM Foundation Day: सीएम हेमंत सोरेन के कड़े तेवर, बकाया रॉयल्टी के लिए केंद्र को दी चेतावनी, झारखंड में फिर ‘सरकार आपके द्वार’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version