रांची. नामकुम थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग पर निकले नामकुम थाना प्रभारी की बोलेरो को बालू लदे ट्रक (टर्बो) ने टक्कर मार दी. इसमें दोनों वाहन पलट गये. दुर्घटना में थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मनोज कुमार और उनके बॉडीगार्ड अमित कुमार घायल हो गये. यह घटना शनिवार की शाम साढ़े सात बजे पलांडू मिशनरी स्कूल के पास हुई. बाद में पुलिस ने दोनों घायलों को सिदरौल स्थित कलावती अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को ऑर्किड अस्पताल ले जाया गया. थाना प्रभारी के सिर और चेहरे में गंभीर चोट आयी है. सिर में कई टांके लगे हैं. वहीं बॉडीगार्ड के भी सिर और नाक में चोट है. हालांकि बोलेरो चला रहे निजी चालक विजय एयरबैग खुल जाने से सुरक्षित हैं.
संबंधित खबर
और खबरें