पीएम मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में जुटे संजय सेठ, रांची के सांसद संजय सेठ लांच करेंगे ई-लाईब्रेरी

NaMo Book Bank Ranchi: रांची के सांसद सह रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ जल्द ही झारखंड को ई-लाईब्रेरी की सौगात देने जा रहे हैं. उनके नमो बुक बैंक में 3.60 लाख किताबें हैं, जिसका लाभ 80 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने लिया है.

By Mithilesh Jha | February 5, 2025 5:50 PM
an image

NaMo Book Bank Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची के ‘नमो बुक बैंक’ में 3.60 लाख किताबें अब तक जमा हो चुकीं हैं. पूरे झारखंड के 80 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने यहां से किताबें लीं हैं. केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ जल्द ही नमो ई-लाईब्रेरी की सौगात देंगे. संजय सेठ ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह जानकारी दी. संजय सेठ ने कहा कि रांची विश्वविद्यालय में 68 करोड़ की लागत से सीसीएल और कोल इंडिया की मदद से अत्याधुनिक लाईब्रेरी बनी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है. इस संकल्प में उनका (संजय सेठ का) भी गिलहरी प्रयास शामिल रहेगा.

नि:शुल्क ले सकेंगे ई-लाईब्रेरी का लाभ – संजय सेठ

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के विकसित भारत के सपने को पूरा करने के उद्देश्य से उन्होंने नमो बुक बैंक की शुरुआत की. अब ई-लाईब्रेरी की शुरुआत करने जा रहा हैं. इस ई-लाईब्रेरी का लाभ कोई भी विद्यार्थी, आम आदमी, पत्रकार ले सकता है. बिना किसी शुल्क के. संजय सेठ ने कहा कि साइबर क्राइम से पूरी दुनिया जूझ रही है. जामताड़ा पूरे देश में साइबर क्राइम के लिए प्रसिद्ध है. साइबर क्राइम से बचाव के लिए जागरूकता अभियान भी चलायेंगे.

‘दुनिया के किसी भी कोने से ई-लाईब्रेरी को एक्सस कर सकेंगे’

उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले बच्चे इस ई-लाईब्रेरी का लाभ ले सकेंगे. वे दुनिया की किसी भी लाईब्रेरी को एक्सेस कर सकेंगे. वे दुनिया के किसी भी कोने से कोई भी किताब लेकर पढ़ सकेंगे. अपना ज्ञान बढ़ा सकेंगे. यह ई-लाईब्रेरी लोगों का ज्ञान वर्द्धन करेगा. शोध करने वालों के रिसर्च को आगे बढ़ायेगा. उन्होंने कहा कि वह महीने में 5-6 लेक्चर की भी व्यवस्था करेंगे. देश के अपनी फील्ड के एक्सपर्ट को बुलायेंगे और उनका लेक्चर होगा, जिसका लाभ स्टूडेंट्स को मिलेगा.

झारखंड की ताजा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दुनिया करती है अनुसरण – संजय सेठ

रांची के सांसद ने कहा कि 140 करोड़ भारतवासी ‘विकसित भारत’ का सपना देखें. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने ‘स्वच्छ भारत अभियान’ का आह्वान किया, तो पूरी दुनिया में स्वच्छता एक आंदोलन बन गया. मोदी जी ने कहा कि योग करो, तो पूरी दुनिया योग करने लगी. भारत के प्रधानमंत्री ने कहा कि मोटा अनाज खाओ, सभी लोग मोटा अनाज खाने लगे. पीएम मोदी ने कहा कि फूल बरसाओ, तो सभी फूल बरसाने लगे.

विकसित भारत के सपने को पूरा करने में दे रहे अपना योगदान – सेठ

संजय सेठ ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाओ, घंटी बजाओ, तो लोगों उनकी बात सनकर वह सब कुछ किया. संजय सेठ ने कहा कि पीएम मोदी जो कहते हैं, उसे पूरी दुनिया सुनती और उसका अनुसरण करती है. देश की 140 करोड़ जनता उनकी बात सुनती है. संजय सेठ ने कहा कि पीएम मोदी के विकसित भारत के सपने को 140 करोड़ जनता पूरा करे. इसमें वह भी अपना गिलहरी प्रयास कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें

5 फरवरी 2025 को आपके यहां कितने में मिल रहा एलपीजी सिलेंडर, देखें एक-एक जिले का रेट

Ranchi News : झारखंड पुलिस को जोड़ा गया नैटग्रिड से

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version