मकर संक्रांति से पहले रांची में धूमधाम से मना नमो पतंग उत्सव, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने किया उद्घाटन

Namo Patang Utsav 2025: रांची के सांसद सह केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने सोमवार को रातू रोड स्थित ओटीसी ग्राउंड में नमो पतंग उत्सव का उद्घाटन किया. उन्होंने बच्चों के बीच नमो पतंग, लटेर और धागे का वितरण किया.

By Guru Swarup Mishra | January 13, 2025 6:10 PM
an image

Namo Patang Utsav 2025: रांची-मकर संक्रांति से पहले श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति की ओर से सोमवार को रातू रोड के ओटीसी ग्राउंड में नमो पतंग उत्सव धूमधाम से मनाया गया. रांची के सांसद सह केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने नमो पतंग उत्सव का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में आनेवाली पीढ़ियों को जागृत करने के लिए हिंदू धर्म के साथ भारतीय संस्कृति का पूरी तरह से निर्वाह करना भी जरूरी है. पतंग उत्सव, मकर संक्रांति, लोहड़ी और टुसू समेत अन्य त्योहारों को बड़े ही धूमधाम से मनाना चाहिए. पतंग की उड़ान के संग वे चाहते हैं कि आज देश के युवा भी अपनी प्रगति पर ऐसी उड़ानों के साथ देश और समाज का भविष्य तय करें. संजय सेठ ने नमो पतंग, लटेर और धागे का युवाओं और बच्चों के बीच वितरण किया. उन्होंने पतंग उड़ा कर नमो पतंग उत्सव का उद्घाटन किया. इस अवसर पर संजय सेठ ने महिलाओ और बुजुर्गों के बीच कंबल वितरण किया.

नमो पतंग का लोगों के बीच किया गया वितरण

समिति के अध्यक्ष मुकेश काबरा ने बताया कि नमो पतंग उत्सव का भव्य आयोजन वर्ष 2006 से समिति द्वारा किया जा रहा है. सुबह 8:30 बजे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के संग पतंग उत्सव प्रारंभ किया गया. समिति द्वारा लोगों के बीच नमो पतंग का भी वितरण किया गया. आयोजन में शामिल लोगों के बीच खिचड़ी के महाभोग सहित तिलकुट, मूढ़ी, लड्डू, टॉफी और खिलौने का वितरण किया गया.

नमो पतंग उत्सव में ये थे मौजूद

कार्यक्रम में समित के सचिव रवींद्र मोदी, पुनीत पोद्दार, अमरेंद्र श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी प्रमोद सारस्वत, संजय पोद्दार, कमलजीत सिंह शंटी, अमित चौधरी, मनीष लोढ़ा, संतोष सेठ, नीतू सिंह, पूनम आनंद, सुबेश पांडे, नीलम चौधरी, नीरज चौधरी, सोनू भारद्वाज, कुमुद झा, संजय गोयल, सत्येंद्र सिंह गुड्डू, बैजू सोनी, विकास कुमार, ललन श्रीवास्तव, मनोज तिवारी, विषम सिंह, विजय ओझा, ओम प्रकाश, राजीव वर्मा, रमेन्द्र कुमार, नरेंद्र लखोटिया, किशन साबू, प्रदीप राजगढ़िया, संजीव साहू सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: Tusu Festival 2025: झारखंड में टुसू पर्व का उल्लास, टुसूमनी की मूर्ति की होगी पूजा, मांदर की थाप पर थिरकेंगी महिलाएं

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version