रांची: झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक बोर्ड) रांची द्वारा राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा (NMMS) 11 फरवरी (रविवार) को ली जाएगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. रांची में सुबह 11 बजे से 02 बजे तक तीन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसे लेकर 11 फरवरी की सुबह 10 बजे से 03 बजे तक 200 मीटर की परिधि में धारा-144 लागू की गयी है. इन परीक्षा केंद्रों पर कदाचारमुक्त परीक्षा का आयोजन कराने एवं विधि-व्यवस्था को लेकर रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस बल एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. रांची के एलईबीबी उच्च विद्यालय, बालकृष्णा +2 उच्च विद्यालय एवं मारवाड़ी +2 उच्च विद्यालय में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें