रांची. नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन से जुड़े डॉक्टरों ने सोमवार को नववर्ष मिलन समारोह मनाया. करमटोली चौक स्थित आइएमए हॉल में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय नववर्ष की महत्ता के बारे में बताया गया. डॉ एचपी नारायण ने कहा कि भारतीय नववर्ष पूर्णतः वैज्ञानिक और प्रायोगिक है, इसलिए हमें अपनी संस्कृति को नहीं भूलना चाहिए. मौके पर रिम्स के छात्रों द्वारा नृत्य-गीत प्रस्तुत किया गया. समारोह का आकर्षण करुणा अनाथालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत गीत वंदना रहा. डॉ सतीश मिड्ढा ने एनएमओ के कार्यकलापों की जानकारी दी. मौके पर डॉ उषा रानी, डॉ अरविंद कुमार, डॉ शंभु सिंह, डॉ पवन कुमार, डॉ ओमप्रकाश, डॉ विक्रांत रंजन, डॉ रंजन देव, डॉ धर्मवीर सिंह, डॉ आकांक्षा चौधरी, डॉ अमर गुप्ता आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें