रांची: स्वामी विवेकानंद की जयंती एवं श्री हनुमान सेवा संस्थान द्वारा रांची के हरमू मैदान में एक शाम युवाओं के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पंडित विजय शंकर मेहता ने कहा कि हनुमान चालीसा एक मंत्र है. बिना संघर्ष सफलता नहीं मिलती. मीठा बोलने और मुस्कराने का संकल्प लें. विनम्रता भक्त का गहना होना चाहिए. उन्होंने कहा कि रात में सोने और उठने के बाद हनुमान जी का अवश्य ध्यान करें. परम पिता की असीम अनुकंपा है कि स्वामी विवेकानंद की पावन जयंती के अवसर पर हनुमान जी का पाठ किया जा रहा है. उन्होंने मां कौशल्या की चर्चा की. अयोध्या में श्री राम के आगमन को लेकर भी अपनी बात रखी. इस मौके पर हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ कराया. इस दौरान देश-विदेश के 5 करोड़ से भी ज्यादा लोग संस्कार टीवी व अन्य टीवी चैनलों के माध्यम से लाइव जुड़े थे. इस मौके पर राकेश भाष्कर ने उनका माल्यार्पण किया और अंग वस्त्र देकर उनका स्वागत किया. मंच पर कथावाचक स्वामी डॉ उमाकान्तानन्द सरस्वती जी भी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें