Naxal Encounter: बोकारो में नक्सली मुठभेड़ पर असम के सीएम ने कही ये बात, शहीद जवान को दी श्रद्धांजलि

Naxal Encounter in Jharkhand: झारखंड के बोकारो में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ के एक जवान की मृत्यु हो गयी. जवान परनेश्वर कोच असम के कोकराझार जिले के रहने वाले थे. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार जवान के परिवार के साथ खड़ा है. साथ ही कहा कि बहुत जल्द नक्सलवाद का खात्मा हो जायेगा.

By Mithilesh Jha | July 16, 2025 6:00 PM
an image

Naxal Encounter in ‍Bokaro Jharkhand: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने झारखंड के बोकारो जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान को श्रद्धांजलि दी है. असम के मुख्यमंत्री ने बताया कि जान गंवाने वाला सीआरपीएफ जवान उनके राज्य के कोकराझार का निवासी था.

हिमंता बिस्व सरमा ने जवान की मौत पर दी श्रद्धांजलि

हिमंता बिस्व सरमा ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर बुधवार को पोस्ट कर कहा, ‘असम के वीर और मां भारती के सपूत कोकराझार निवासी ‘सीटी/जीडी’ परनेश्वर कोच आज सुबह झारखंड में नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हो गये.’ सरमा ने कहा कि असम के लोग उनके बलिदान को सलाम करते हैं.

असम के सीएम बोले- जवान का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा

असम के मुख्यमंत्री ने आगे लिखा, ‘हम हमेशा उनके (जवान के परिवार) साथ खड़े रहेंगे. परनेश्वर कोच का यह बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा. हमारी सेनाएं धरती से नक्सलवाद को खत्म करने के लिए अपनी पूरी ताकत से लगी हुई है.’

बोकारो में सुरक्षा बलों ने 2 नक्सलियों को मार गिराया

झारखंड के बोकारो जिले में बुधवार सुबह सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 2 नक्सलियों को मार गिराया. इसी दौरान सीआरपीएफ के जवान परनेश्वर कोच की भी जान चली गयी. बोकारो पुलिस ने बताया कि गोमिया थाना क्षेत्र के बिरहोर डेरा जंगल में सुबह करीब साढ़े 5 बजे सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कोबरा बटालियन के जवान की मुठभेड़ में चली गयी जान

बोकारो जोन के पुलिस महानिरीक्षक क्रांति कुमार गडीदेसी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान 2 नक्सलियों को मार गिराया. सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के एक जवान की भी मुठभेड़ में जान चली गयी. खबर है कि एक आम आदमी की भी मुठभेड़ में मौत हुई है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

एसपी बोले- मारा गया 5 लाख का इनामी नक्सली कुंवर मांझी

बोकारो के पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने कहा है कि नक्सलियों के साथ हुई भीषण मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. सुरक्षा बल के जवानों ने 5 लाख के इनामी कुख्यात नक्सली कुंवर मांझी समेत 2 नक्सलियों को ढेर कर दिया. कोबरा बटालियन के एक जवान की भी इस मुठभेड़ में जान चली गयी. घटनास्थल से एक एके-47 राइफल बरामद हुई है.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Weather: रांची, देवघर समेत झारखंड के 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट

शिव महिमा और स्वास्थ्य : भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से दूर होता है मानसिक तनाव

बोकारो मुठभेड़: 5 लाख का इनामी कुंवर मांझी सहित दो नक्सली ढेर, कोबरा बटालियन का एक जवान शहीद

एक्शन में झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद, 7 कर्मियों को शोकॉज, कार्यसंस्कृति में बदलाव के निर्देश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version