Naxal News: मुठभेड़ में घायल जवान को लाया गया रांची, अस्पताल पहुंचे संजय सेठ
Naxal News: आज शनिवार की सुबह लातेहार जिले के इचावार जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में एक पुलिस जवान अवध सिंह भी घायल हो गये. उन्हें एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए रांची लाया गया है. इसी बीच केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ घायल जवान से मिलने अस्पताल पहुंचे.
By Dipali Kumari | May 24, 2025 1:51 PM
Naxal News: लातेहार जिले के इचावार जंगल में आज शनिवार की सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में पुलिस ने 10 लाख रुपये के इनामी कुख्यात नक्सली पप्पू लोहरा समेत दो नक्सलियों को मार गिराया. इस मुठभेड़ में एक पुलिस जवान अवध सिंह भी घायल हो गये. उन्हें एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए रांची लाया गया है. रांची स्थित राज हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है. इसी बीच केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ घायल जवान से मिलने अस्पताल पहुंचे.
संजय सेठ ने जाना घायल जवान का हाल
संजय सेठ में सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की. उन्होंने लिखा “नक्सल फ्री भारत अभियान के तहत लातेहार के इचावार जंगल में पुलिस ने कुख्यात नक्सली पप्पू लोहरा समेत दो नक्सलियों को मार गिराया. इस दौरान घायल हुए पुलिस के जवान अवध सिंह का उपचार राज अस्पताल में चल रहा है. उनसे मिलकर हालचाल जाना. ईश्वर से आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं”.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।