झारखंड में फिर नक्सलियों की साजिश नाकाम, रांची के तमाड़ से आठ किलो का आईईडी बम बरामद

झारखंड में फिर नक्सलियों की साजिश नाकाम हो गयी. रांची जिले के तमाड़ इलाके से सुरक्षाबलों ने आठ किलो का आईईडी बम बरामद किया है. झारखंड जगुआर की टीम ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर बम को डिफ्यूज कर दिया.

By Guru Swarup Mishra | April 11, 2024 4:26 PM
an image

तमाड़ (रांची): शुभम हल्दार: झारखंड में एक बार फिर नक्सलियों की साजिश नाकाम हो गयी. सशस्त्र सीमा बल ने सर्च ऑपरेशन के दौरान रांची जिले के तमाड़ इलाके से आठ किलो का आईईडी बम बरामद किया है. झारखंड जगुआर की टीम ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर बम को डिफ्यूज कर दिया. लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों ये साजिश रची थी, लेकिन सर्च ऑपरेशन चलाकर तत्परता दिखाते हुए सुरक्षाबलों ने उनकी साजिश नाकाम कर दी.

तमाड़ में पुलिया से आईईडी बम बरामद
झारखंड के रांची जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र के मोनोगोरा-अकारकोला मार्ग पर एक पुलिया से पुलिस ने आईईडी बम बरामद किया है. पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही थी. इसी क्रम में आठ किलोग्राम का आईईडी बम बरामद किया गया है. बम को प्रेशर कुकर में बंद कर पुलिया के नीचे रखा गया था. बताया जा रहा है कि पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से आईईडी बम को पुलिया के नीचे रखा गया था, लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबे को नाकाम कर दिया.

झारखंड जगुआर की टीम ने बम को किया डिफ्यूज
बताया जाता है कि सशस्त्र सीमा बल 26वीं वाहिनी डुंगरडीह की टीम रांची जिले के तमाड़ क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रही थी. इसी दौरान एक पुलिया से आठ किलो का आईईडी बम बरामद किया गया. सर्च ऑपरेशन के दौरान टीम को यह सफलता मिली. बम मिलने की सूचना पर तुरंत झारखंड जगुआर को दी गयी. इसके बाद वहां टीम पहुंची और बम को डिफ्यूज कर दिया गया.

ALSO READ: अवैध कोयला लदे सात ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार

बम की सूचना पर चलाया जा रहा था सर्च ऑपरेशन
गौरतलब है का सशस्त्र सीमा बल को बम मिलने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद डिप्टी कमांडेंट अनुराग सिंह की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया. सर्च अभियान में टीम को यह सफलता मिली. ऑपरेशन में निरीक्षक कपिल नागर, एसएसबी के जवान, श्वान दस्ता और तमाड़ थाना की पुलिस शामिल थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version