Ranchi News: झारखंड में बनेगी एनडीए की सरकार : लोजपा

बीरेंद्र प्रधान ने कहा कि लोजपा को मिली चतरा सीट के साथ एनडीए 50 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 6:35 PM
an image

रांची. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष बीरेंद्र प्रधान ने झारखंड में एनडीए की सरकार बनने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि लोजपा को मिली चतरा सीट के साथ एनडीए 50 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को आम जनता ने स्वीकारा है और प्रदेश की जनता ने एनडीए को अपना आशीर्वाद दिया है. वर्तमान सरकार की कार्यप्रणाली से जनता में आक्रोश देखा गया है. महागठबंधन की हेमंत सरकार विकास के हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है. झारखंड की जनता यह समझ चुकी है कि प्रदेश का विकास केवल एनडीए से ही संभव है. केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार रहेगी और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य का विकास होगा. प्रदेश में एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, जमुई सांसद एवं झारखंड चुनाव प्रभारी अरुण भारती, खगड़िया सांसद एवं झारखंड के चुनाव सह प्रभारी राजेश वर्मा व प्रदेश अध्यक्ष बीरेंद्र प्रधान ने अपनी टीम के साथ लगातार दौरा एवं जनसंपर्क किया.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version