Wedding Destinations in Ranchi: विंटर वेडिंग का सीजन शुरू हो गया है. हालांकि, 13 दिसंबर से मकर संक्रांति तक कुछ दिनों के लिए शहनाई बंद रहेगी, लेकिन विंटर वेडिंग के डेस्टिनेशन की बुकिंग जारी रहेगी. लोगों ने मिड जनवरी और फुल फरवरी में डेस्टिनेशन वेडिंग की प्लानिंग शुरू कर दी है. शहर से दूर सपनों की गलियों में शादियों की तैयारी है. इन दिनों डेस्टिनेशन वेडिंग काफी ट्रेंड में हैं. युवा घर से दूर फाइव स्टार होटल्स में शादी को यादगार बनाने के लिए बेताब हैं. इस मौसम में रांचीवासी वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में जयपुर, उदयपुर और शिमला को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. दूसरी पसंद में ओडिशा के गोपालपुर, लखनऊ और गोवा भी शामिल हैं. ऐसे से गोवा डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए सालों भर पसंद किया जाता है, लेकिन इस विंटर वेडिंग सीजन में भी गोवा खासा पसंद बना हुआ है. वहीं रांची से नजदीक के डेस्टिनेशन की बात करें, तो इस वर्ष भी खुशलपल्ली फेवरिट स्पॉट बना हुआ है. फेवरिट लिस्ट में इन जगहों के शामिल होने का कारण यहां का ओपन और क्लोज एरिया है, जहां फाइव स्टार होटल भी मिल जायेंगे. इधर, उदयपुर और जयपुर किलों को होटल्स का रूप दे दिया गया है, जहां राजा-रजवाड़े की तरह शादियां होती हैं.
डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए 25-30 लाख रुपये में पैकेज शुरू हो जाता है. इस तरह दो दिनों के लिए प्रति व्यक्ति 15000-20000 रुपये खर्च आता है. वहीं रांची के करीब खुशमपल्ली डेस्टिनेशन वेडिंग हो प्रति व्यक्ति 22000 – 23000 रु लगते हैं.लोग इस सीजन में ओपन रेजॉर्ट से ज्यादा फाइव स्टार होटलों में शादी करना पसंद कर रहे हैं.
निखिल मोदी : वेडिंग प्लैनर
Also Read: Saving Tips: कम खर्च में भी होगी शानदार और यादगार शादी, अपनाएं ये टिप्स