NEET Paper Leak: रिम्स से गिरफ्तार छात्रा का मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जब्त, CBI ने अन्य 3 को दी सख्त चेतावनी

नीट पेपर लीक मामले में रिम्स से गिरफ्तार छात्रा सुरभि का मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जब्त कर लिया गया है. साथ ही अन्य छात्राओं को भी कड़ी चेतावनी दी गयी है.

By Sameer Oraon | July 19, 2024 2:28 PM
feature

राजीव पांडेय, रांची : नीट पेपर लीक मामले में झारखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर है कि रिम्स से गिरफ्तार छात्रा सुरभि कुमारी का मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट सीबीआई ने सील कर दिया है. वहीं, हॉस्टल के कमरे में उनके साथ रहने वाली तीन छात्राओं को सख्त चेतावनी दी गयी है कि वह उनके सामान को हाथ न लगाए. मेडिकल की छात्रा सुरभि एमबीबीएस 2023 बैच के सेकेंड ईयर में पढ़ती है. वह रामगढ़ की रहनेवाली है.

सीबीआई के रडार पर कुछ अन्य स्टूडेंट्स भी

इधर, रिम्स की मेडिकल छात्रा का नीट पेपर लीक में मामले में गिरफ्तारी से कॉलेज में हड़कंप मचा हुआ है. चर्चा है कि सीबीआई के रडार में कुछ और स्टूडेंट्स भी हैं. लिहाजा राज्य का सबसे बड़ा मेडिकल संस्थान अभी देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. रिम्स की छात्रा सुरभि की गिरफ्तारी के बाद से संस्थान में अभी चर्चाओं का बाजार गर्म है. लेकिन जांच एजेंसी की कोशिश मास्टर माइंड संजीव मुखिया तक पहुंचने की है.

गिरप्तारी में धनबाद का रहने वाला राहुल आनंद भी शामिल

उल्लेखनीय है कि नीट यूजी-2024 पेपर लीक मामले में गुरुवार को सीबीआई ने रिम्स में पढ़ने वाली रामगढ़ की छात्रा को गिरफ्तार कर लिया था. पटना एम्स से चार मेडिकल स्टूडेंट्स की गिरफ्तारी हुई है. इसमें धनबाद निवासी राहुल आनंद भी शामिल है.

सुरभि कुमारी से पूछताछ के लिए बुधवार को पहुंची थी सीबीआई

सीबीआई की टीम छात्रा सुरभि कुमारी से पूछताछ के लिए बुधवार शाम ही रिम्स के हॉस्टल नंबर-3 में पहुंची थी. देर शाम तक पूछताछ करने के बाद उसे पुलिस हिरासत में हॉस्टल में ही रखा गया. गुरुवार सुबह उसे दोबारा पूछताछ के लिए रांची स्थित सीबीआई दफ्तर में बुलाया गया. लंबी पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. परिजनों की अनुपस्थिति में बुधवार और गुरुवार को छात्रा से पूछताछ के दौरान डीन स्टूडेंट वेलफेयर और हॉस्टल वार्डन को छात्रा के बारे में जानकारी के लिए बुलाया गया था.

Also Read: NEET Paper Leak News : नीट पेपर लीक में रिम्स से छात्रा गिरफ्तार, पटना एम्स के चार छात्र भी धराये

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version