NEET Paper Leak: CBI की टीम दो आरोपियों को लेकर पहुंची ओएसिस स्कूल, प्रश्न पत्र लीक वाले कमरे की हुई जांच

हजारीबाग जाने के पहले सीबीआई की टीम पंकज को लेकर 23 जुलाई की रात उसके रांची के लालपुर स्थित फ्लैट में छापेमारी की. वहां से कई दस्तावेज मिले.

By Sameer Oraon | July 25, 2024 9:05 AM
an image

रांची : सीबीआई दिल्ली की टीम नीट प्रश्नपत्र लीक मामले के आरोपी पंकज और उसके एक सहयोगी को लेकर बुधवार की दोपहर हजारीबाग स्थित ओएसिस स्कूल पहुंची. दोनों आरोपियों की निशानदेही पर उस कमरे की भी जांच की गयी जहां से प्रश्नपत्र लीक किये गये थे. दोनों से एक कमरे में रखे प्रश्नपत्र को बक्से से कैसे निकाला इसकी व्यावहारिक जानकारी ली गयी. साथ ही पंकज के उस टूटे मोबाइल फोन की भी तलाश की गयी जिससे उसने प्रश्नपत्र की तस्वीर खींच सॉल्वर को भेजा था.

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज आरोपियों की करायी गयी मेडिकल जांच

स्कूल में जांच के बाद दोनों आरोपियों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मेडिकल जांच करायी गयी. इसके बाद सीबीआई की टीम दोनों आरोपियों को लेकर पटना लौट गयी. हजारीबाग जाने के पहले सीबीआई की टीम पंकज को लेकर 23 जुलाई की रात उसके रांची के लालपुर स्थित फ्लैट में छापेमारी की. वहां से कई दस्तावेज मिले. इसके बाद देर रात ही दोनों को लेकर सीबीआई की टीम हजारीबाग स्थित सर्किट हाउस पहुंची थी. सीबीआई ने पेपर लीक मामले की जांच के दौरान ओएसिस स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला था. इसमें दिखा था कि परीक्षावाले दिन सुबह सवा सात बजे पंकज ओएसिस स्कूल पहुंचा था. स्टाफ रूम में बैठने के बाद वह सुबह आठ बजे पिछले दरवाजे से उस कमरे में घुसा जिसमें नीट- 24 के प्रश्न पत्र बक्से में रखे थे.

आरोपियों ने दी पेपर चोरी की घटना पर विस्तृत जानकारी

आरोपियों ने पूछताछ में सीबीआई अधिकारियों को पेपर चोरी की घटना को अंजाम देने की विस्तृत जानकारी दी. सीबीआई ने सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हुई उसकी गतिविधियों के आधार पर उसे गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद पंकज ने पूछताछ के दौरान प्रश्नपत्र निकालने की बात स्वीकार की थी. जांच के दौरान पंकज ने सीबीआई को यह बताया था कि उसने उस मोबाइल को तोड़ कर फेंक दिया जिससे प्रश्नपत्र का फोटो खींच कर सॉल्वर को भेजा था. सीबीआई उस मोबाइल फोन की तलाश में जुटी है. हालांकि अब तक उसे सफलता नहीं मिली है. पंकज मोबाइल के बारे में सही सही जानकारी नहीं दे रहा है.

Also Read: NEET UG Paper Leak News : सीबीआइ ने पटना से पंकज व हजारीबाग से राजू को पकड़ा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version