NEET Paper Leak News: रिम्स की छात्रा सुरभि कुमारी का हॉस्टल और क्लास का अटेंडेंस रजिस्टर जब्त, सीबीआई करेगी जांच
NEET Paper Leak News: नीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार रिम्स की छात्रा सुरभि कुमारी का हॉस्टल और क्लास का अटेंडेंस रजिस्टर सीबीआई ने जब्त कर लिया है. अब सीबीआई के पदाधिकारी इसकी उपस्थिति की जांच करेंगे.
By Rajiv Pandey | July 20, 2024 7:55 PM
NEET Paper Leak News: रांची-नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने रिम्स के वर्ष 2023 में की गयी क्लास और हॉस्टल का अटेंडेंस रजिस्टर जब्त कर लिया है. रजिस्टर के हिसाब से गिरफ्तार छात्रा सुरभि कुमारी की उपस्थित का आकलन किया जाएगा. सीबीआई यह जानना चाहती है कि सुरभि कुमारी क्लास और हॉस्टल में कब उपस्थित थी और कब अनुपस्थित रही है. 18 जुलाई को सीबीआई ने रिम्स से उसे गिरफ्तार किया था. फिलहाल वह सीबीआई की रिमांड पर है.
तीन दिनों की सीबीआई रिमांड पर है सुरभि कुमारी
नीट यूजी पेपर लीक केस में रांची के रिम्स की मेडिकल छात्रा सुरभि कुमारी तीन दिनों की रिमांड पर है. सीबीआई के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं. सीबीआई ने 18 जुलाई को रांची के रिम्स से गिरफ्तार करने के बाद 19 जुलाई को पटना में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया था. इसके बाद अदालत ने उसे पूछताछ के लिए तीन दिनों की रिमांड का भेजने का आदेश दिया था.
रामगढ़ की रहनेवाली है सुरभि
नीट यूजी-2024 पेपर लीक मामले में सीबीआई ने 18 जुलाई को रांची के रिम्स से मेडिकल छात्रा सुरभि कुमारी को अरेस्ट किया था. इसके साथ ही बिहार के पटना के एम्स से चार मेडिकल छात्रों को गिरफ्तार किया गया था. रिम्स की स्टूडेंट सुरभि कुमारी झारखंड के रामगढ़ जिले की रहनेवाली है. वह एमबीबीएस 2023 बैच के सेकेंड ईयर में पढ़ती है.
पटना एम्स से चार को सीबीआई ने किया था अरेस्ट
पटना एम्स से चार मेडिकल छात्र गिरफ्तार किए गए थे. बिहार के सिवान जिले का रहनेवाला चंदन सिंह, पटना का रहनेवाला कुमार शानू, झारखंड के धनबाद जिले का निवासी राहुल आनंद और बिहार के अररिया का रहनेवाला करण जैन सीबीआई के हत्थे चढ़ा था.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।