NEET UG Paper Leak: रांची के अवधेश ने बेटे को परीक्षा पास कराने के लिए किया था 30 लाख में सौदा
ठेकेदार और जमीन कारोबारी होने के नाते अवधेश कुमार 15-20 साल से यदवेंदु को जानता है. वह पहले यदवेंदु द्वारा ठेके पर लिया गया काम देखता था.
By Sameer Oraon | July 11, 2024 8:44 AM
शकील अख्तर, रांची: कांके ब्लॉक (अरसंडे) निवासी अवधेश कुमार ने अपने बेटे अभिषेक को नीट-यूजी-2023 पास कराने के लिए 30 लाख रुपये में सौदा किया था. हालांकि, सफलता नहीं मिली थी. इसलिए 2023 में भुगतान के लिए किया गया समझौता नीट-यूजी-2024 में लागू रहा. हालांकि, पेपर लीक मामले में पिता-पुत्र दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. नीट-यूजी-2024 पेपर लीक मामले की जांच में पता चला कि अवधेश कुमार मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिला के विशुनपुर थाना क्षेत्र के मोआफ गांव के रहनेवाला है. फिलहाल, वह रांची जिले के कांके ब्लॉक के अरसंडे में रहता है. उसके बड़े बेटे अभिषेक ने इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद कोटा से कोचिंग की. वह नीट-यूजी-2022 में शामिल हुआ था, लेकिन सफल नहीं हो पाया. इसके बाद उसके पिता ने सिकंदर यदवेंदु से बात की, जो नीट-यूजी परीक्षा पास कराने का काम करता था.
यदवेंदु के आश्वासन पर नीट-यूजी- 2023 में बैठा था अभिषेक
ठेकेदार और जमीन कारोबारी होने के नाते अवधेश कुमार 15-20 साल से यदवेंदु को जानता है. वह पहले यदवेंदु द्वारा ठेके पर लिया गया काम देखता था. यदवेंदु ने बताया था कि नीट-यूजी परीक्षा पास कराने के लिए 40 लाख रुपये देने पड़ते हैं, लेकिन पुराना संबंध होने की वजह से वह अभिषेक को 30 लाख रुपये में ही नीट-यूजी-2023 पास करा देगा. इस आश्वासन पर अवधेश कुमार ने यदवेंदु को स्टेट बैंक के अपने खाते से दो ब्लैंक चेक दिये थे. इसके बाद अभिषेक नीट-यूजी-2023 में शामिल हुआ. हालांकि, उसे दूसरी बार भी सफलता नहीं मिली. इसके बाद यदवेंदु ने 2023 में किये गये करार और रेट पर ही 2024 में नीट-यूजी पास कराने की बात कही. इसलिए 2024 में परीक्षा से पहले उसे दूसरा चेक नहीं दिया गया.
पांच मई को पटना में परीक्षा के बाद गिरफ्तार हो गये पिता-पुत्र
यदवेंदु से बात होने के बाद अवधेश कुमार अपने बेटे को लेकर कार से तीन मई को पटना पहुंचा. वहां पिता-पुत्र एक होटल में ठहरे. चार मई की रात को यदवेंदु अपनी कार से अभिषेक को ‘लर्न एंड प्ले स्कूल’ के ब्वॉयज हॉस्टल में ले गया. पांच मई की सुबह करीब 9:00 बजे ब्वॉयज हॉस्टल में नीट-यूजी-2024 का पेपर और उसका उत्तर उसे दिया गया. पांच मई को दोपहर 2:00 बजे से परीक्षा थी. अभिषेक का सेंटर केडी कॉन्वेंट स्कूल में था. वह परीक्षा में शामिल हुआ, लेकिन परीक्षा के बाद पुलिस ने उसे परीक्षा केंद्र पर ही रोक लिया था. उसके पिता को भी वहीं बुलाया गया. इसके बाद पुलिस दोनों को थाने ले गयी और गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान अभिषेक ने यह स्वीकार किया कि ब्वॉयज होस्टल में उसे दिया गया प्रश्न पत्र और परीक्षा केंद्र पर मिला प्रश्न पत्र एक-दूसरे से मेल खाता था. वर्ष 2023 में आयोजित नीट परीक्षा के दौरान यदवेंदु के माध्यम से ही रांची का एक लड़का सफल हुआ था.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।