Table of Contents
- अर्जुन मुंडा और मधु कोड़ा की पत्नी को मिला भाजपा का टिकट
- रघुवर दास की पुत्रवधु और चंपाई सोरेन के बेटे भी लड़ेंगे चुनाव
- ढुलू महतो के बड़े भाई को भाजपा ने बाघमारा से उतारा
Nepotism in Jharkhand|Jharkhand Chunav 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सूबे के 4 पूर्व मुख्यमंत्रियों के परिवार के सदस्यों को टिकट दिया है. 2 पूर्व मुख्यमंत्री खुद चुनाव लड़ रहे हैं. 2 पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी को बीजेपी का टिकट मिला है, तो एक पूर्व सीएम के बेटे को और दूसरे पूर्व सीएम की पुत्रवधु को विधानसभा चुनाव लड़ने का मौका मिला है. एक बीमार विधायक की पत्नी और एक पूर्व विधायक के बड़े भाई को भी टिकट मिल गया है.
अर्जुन मुंडा और मधु कोड़ा की पत्नी को मिला भाजपा का टिकट
भाजपा ने 3 बार झारखंड के मुख्यमंत्री रहे अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को इस बार पोटका विधानसभा सीट से टिकट दिया है. मेनका सरदार का टिकट काटकर उनको पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. निर्दलीय चुनाव जीतकर कांग्रेस के सहयोग से मुख्यमंत्री बने मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा को भाजपा ने जगन्नाथपुर सीट से टिकट दिया है. गीता कोड़ा ने सिंहभूम लोकसभा सीट से संसदीय चुनाव भी लड़ा था. जोबा माझी ने उन्हें पराजित कर दिया था.
रघुवर दास की पुत्रवधु और चंपाई सोरेन के बेटे भी लड़ेंगे चुनाव
पहली बार झारखंड में 5 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की पुत्रवधु पूर्णिमा दास साहू को जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. झारखंड के एक और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को घाटशिला से टिकट दिया है. बीमार विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी को सिंदरी विधानसभा से चुनाव लड़ने का मौका भाजपा ने दिया है.
ढुलू महतो के बड़े भाई को भाजपा ने बाघमारा से उतारा
बाघमारा विधानसभा सीट से लगातार 3 बार जीतने वाले ढुलू महतो अब धनबाद के सांसद बन चुके हैं. उनकी जगह भाजपा ने उनके बड़े भाई शत्रुघ्न महतो को बाघमारा से अपना उम्मीदवार बनाया है. ढुलू महतो ने बाघमारा विधानसभा सीट पर जलेश्वर महतो को पराजित किया था.
Also Read
विधानसभा चुनाव से पहले पलामू में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, हथियारों के साथ मिली 1000 गोलियां
Jharkhand Election 2024: जमशेदपुर पश्चिम से 24 अक्तूबर को परचा भरेंगे सरयू राय
BJP के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होते ही फूटा बड़ा बम, मेनका सरदार ने दिया इस्तीफा
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह