Ranchi News: विवि व कॉलेज में डुअल डिग्री लागू करने के लिए नयी गाइडलाइन जारी
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनइपी) के तहत ओपेन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड में कई कार्यक्रम शुरू किये गये हैं
By PRABHAT GOPAL JHA | June 7, 2025 12:14 AM
रांची. राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनइपी) के तहत ओपेन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड में कई कार्यक्रम शुरू किये गये हैं. इसे देखते हुए एनइपी के प्रस्तावों को ध्यान में रखते हुए छात्रों को एक साथ दो (डुअल डिग्री) शैक्षणिक कार्यक्रमों के संचालन के लिए दिशानिर्देश दिये गये हैं. इसके तहत विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, कला, मानविकी व अन्य भाषाओं के साथ-साथ पेशेवर, तकनीकी और व्यावसायिक विषयों सहित कई विषयों को शामिल किया गया है.
दो शैक्षणिक कार्यक्रम में ले सकते हैं एडमिशन
जारी दिशा-निर्देश के तहत एक छात्र दो पूर्णकालिक शैक्षणिक कार्यक्रमों को भौतिक मोड में अपना सकते हैं. बशर्ते कि ऐसे मामलों में एक कार्यक्रम के लिए कक्षा का समय दूसरे की कक्षा के समय के साथ ओवरलैप नहीं हो. इसके अलावा एक छात्र दो शैक्षणिक कार्यक्रमों को अपना सकता है. इसमें एक पूर्णकालिक भौतिक मोड में और दूसरा ओपेन एंड डिस्टेंस लर्निंग /ऑनलाइन मोड में होगा. या फिर एक साथ दो ऑनलाइन कार्यक्रम तक होगा. ऑनलाइन मोड के तहत डिग्री या डिप्लोमा कार्यक्रम केवल ऐसे उच्च शिक्षा संस्थानों द्वारा ही किये जायेंगे, जिन्हें ऐसे कार्यक्रम चलाने के लिए यूजीसी या भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है. यह व्यवस्था पीएचडी कार्यक्रम के अलावा अन्य शैक्षणिक कार्यक्रमों में शामिल होनेवाले छात्रों पर लागू होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।