New Helmet Rule In Jharkhand 2021 : अब झारखंड में दोपहिया चालकों को आइएसआइ मार्का वाला हेलमेट पहनना अनिवार्य, जानें क्यों लिया गया ऐसा निर्णय

भारतीय मानक IS4151:2015 के अनुसार निर्मित हेलमेट के अलावा अन्य किसी भी प्रकार के हेलमेट की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है. अन्य प्रकार के हेलमेट की बिक्री करने पर प्रशासनिक या कानूनी कार्रवाई होगी. इसे लेकर परिवहन विभाग के सचिव ने सभी उपायुक्त को पत्र लिखा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2021 9:17 AM
feature

Helmet Rules And Regulations In Jharkhand रांची : रांची सहित झारखंड में अब दोपहिया वाहन चलाने के दौरान आइएसआइ मार्का वाला हेलमेट पहनना होगा. वाहन चालकों के अलावा साथ बैठनेवाले लोगों के लिए भी यह अनिवार्य है. वहीं नन आइएसआइ ब्रांड हेलमेट बेचने पर कार्रवाई होगी. इसके लिए मानक तय कर दी गयी है.

भारतीय मानक IS4151:2015 के अनुसार निर्मित हेलमेट के अलावा अन्य किसी भी प्रकार के हेलमेट की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है. अन्य प्रकार के हेलमेट की बिक्री करने पर प्रशासनिक या कानूनी कार्रवाई होगी. इसे लेकर परिवहन विभाग के सचिव ने सभी उपायुक्त को पत्र लिखा है.

लोगों को जागरूक करने को कहा गया : विभाग ने सभी दोपहिया चालकों और विक्रेताओं के बीच प्रचार-प्रसार करने को कहा है. इससे सड़क पर टू-व्हीलर्स राइडर्स की सेफ्टी को बेहतर करने की कोशिश है. नकली हेलमेट की बिक्री को खत्म करना और हल्की क्वालिटी वाले हेलमेट के कारण होनेवाली दुर्घटनाओं को कम करना मकसद है.

Posted By : Sameer Oraon

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version