रांची. एनएचएम और वीमेन डॉक्टर्स विंग सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन के लिए आधिकारिक पार्टनर बन गये हैं. झारखंड देश का पहला राज्य है, जहां आइएमए की शाखा को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) का आधिकारिक पार्टनर बनाया गया है. इससे झारखंड में सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन के लिए वीमेन डॉक्टर्स विंग, आइएमए के अभियान को बल मिलेगा. ज्ञात हो कि वीमेन डॉक्टर्स विंग 2014 से पूरे राज्य के सुदूरवर्ती इलाकों में सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन की दिशा में काम कर रहा है. इसके तहत महिला स्वास्थ्य शिविर लगाये जाते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें