NIA की नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, खूंटी में दो ठिकानों पर छापेमारी, कई अहम दस्तावेज बरामद
खूंटी में राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने नक्सली संगठन पीएलएफआई से जुड़े सदस्यों के दो ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान एजेंसी ने कई डिजिटल सामग्री बरामद की.
By Kunal Kishore | August 7, 2024 6:41 PM
NIA ने बुधवार 7 अगस्त को खूंटी में प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया के जुड़े सदस्यों के ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान एनआईए ने संदिग्धों के परिसर में छापेमारी कर कई आपत्तिजनक सामान जब्त किये.
कई डिजिटल साम्रगी भी NIA ने की जब्त
खूंटी में प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई से जुड़े सदस्यों के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान एनआईए के हाथ कई अहम और आपत्तिजनक दस्तावेज हाथ लगे हैं. एनआईए के हाथ कई डिजिटल उपकरण लगे हैं.
आखिर एनआईए ने क्यों की छापेमारी, क्या है मामला
एनआईए झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में सक्रिय पीएलएफआई सदस्यों के कोयला व्यापारियों, रेल ठेकेदारों, व्यपारियों से जबरन पैसे वसूलने के मामले की जांच कर रही है. इन सक्रिय सदस्यों पर हत्या, आगजनी समेत कई हिंसा की घटनाओं के लिए साजिश करने का आरोप है. ये खासतौर पर व्यापारियों और ठेकेदारों में आतंक पैदा करने के लिए इस तरह के कृत्यों को अंजाम देने की योजना बनाते थे.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।